हमीरपुर के जिला अस्पताल में मरीजों को न हो पाए कोई कमी

जागरण संवाददाता हमीरपुर कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 05:18 PM (IST)
हमीरपुर के जिला अस्पताल में मरीजों को न हो पाए कोई कमी
हमीरपुर के जिला अस्पताल में मरीजों को न हो पाए कोई कमी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए संसाधनों की किसी भी प्रकार की कमी मरीजों को न होने के दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही 24 घंटे दोनों अस्पतालों के रैन बसेरों को खोलने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने जिला पुरुष चिकित्सालय के लिए यूजर चार्जेस के अंतर्गत 13 लाख रुपये चिकित्सालय में एक्सरे प्लेट, अल्ट्रासाउंड पेपर, ईसीजी रोल क्रय करने, दंत विभाग के लिए कंज्यूमेंबुल सामग्री क्रय करने, ऑक्सीजन सिलिडर री-फिलिग, फायर सिलिडर, ओपीडी पर्चा एवं वीएचटी की छपाई एवं चिकित्सालय में प्रयोग होने वाली डिस्पोजेबल सामग्री का क्रय आदि करने के लिए जिलाधिकारी ने अनुमोदित किया। इसके अलावा अनटाइड फंड व एनएचएम की धनराशि से पांच लाख के प्रस्तावित कार्यों को भी अनुमोदन प्रदान किया। इसके अंतर्गत चिकित्सालय के बिजली उपकरणों की मरम्मत एवं क्रय, वाटर सप्लाई, इंटरलॉकिग, रंगाई पुताई एवं मरम्मतीकरण के कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार जिला महिला चिकित्सालय के लिए यूजर चार्जेस के अंतर्गत 59 हजार रुपये तथा अनटाइड फंड व एनएचएम के अंतर्गत पांच लाख के प्रस्तावित कार्यों को अनुमोदन दिया गया। डीएम ने कहा कि जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय के रैन बसेरे को क्रियाशील रखा जाए। 24 घंटे उसमें कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. राजकुमार सचान, डिप्टी कलेक्टर संजीव शाक्य, सीएमएस पुरुष डॉ. विनय प्रकाश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी