एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात की मौत, हंगामा

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात बच्चे की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:04 PM (IST)
एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात की मौत, हंगामा
एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात की मौत, हंगामा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात बच्चे की मौत हो गई। इस पर स्वजन ने अस्पताल में डॉक्टरों पर सही इलाज न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने स्वजन को समझाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया तो सभी शांत हुए।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नरायच गांव निवासी शरीफ ने बताया कि पत्नी गुलनाज की बीते तीन दिन पूर्व मौदहा के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। बच्चे की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल स्थित एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करा दिया था। शरीफ ने बताया कि गुरुवार को उसने अपने बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया था। शुक्रवार को बच्चे की हालत बिगड़ी थी। लेकिन चिकित्सकों ने कोई ध्यान नहीं दिया और न ही कानपुर रेफर किया गया। शनिवार की सुबह जब वह बच्चे को देखने पहुंचा तो वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि उसके बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत से आक्रोशित स्वजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ के ऊपर लापरवाही के आरोप लगाते हुए रुपये की मांग करने की भी बात कही। मामला बिगड़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली के एसआइ शिवम पांडेय ने पीड़ित पक्ष को समझाकर शांत कराया। इसके बाद मामला रफा दफा हो सका। पीड़ित परिवार का कहना है कि वह इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी करेंगे।

chat bot
आपका साथी