तालाब की दोबारा खोदाई दिखा डकारे लाखों रुपये

संवाद सहयोगी राठ सरीला ब्लाक के एक गांव में चार साल पहले भूमि संरक्षण विभाग ने एक किसा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:04 AM (IST)
तालाब की दोबारा खोदाई दिखा डकारे लाखों रुपये
तालाब की दोबारा खोदाई दिखा डकारे लाखों रुपये

संवाद सहयोगी, राठ : सरीला ब्लाक के एक गांव में चार साल पहले भूमि संरक्षण विभाग ने एक किसान के खेत में तालाब खुदवाया था। अब उसी तालाब पर ग्राम पंचायत के कुछ अधिकारियों ने मिलकर फर्जी तरीके से मनरेगा में तालाब खुदाई दिखाकर लाखों के वारे न्यारे कर लिए हैं। किसान को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने डीएम को शिकायत भेजकर जांच कराने की मांग की है।

सरीला तहसील के जिटकिरी गांव निवासी किसान धर्मेंद्र सिंह पुत्र अरिमर्दन सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें कहा, उसके पिता के नाम रकवा 0.1660 हेक्टेअर जमीन है। इसका खसरा संख्या 441 है। धर्मेंद्र ने बताया कि 2016 में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा उसके खेत में खेत तालाब योजना के तहत 14 गुणा 16 मीटर क्षेत्र में तालाब खुदवाया गया था। इसका भुगतान करीब 52 हजार रुपये भूमि संरक्षण विभाग और इतने ही रुपये किसान ने अपने अंशदान से किया था। आरोपित करते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि 2019 में उसी तालाब का नाम बदल कर मनरेगा योजना के तहत दोबारा 1 लाख 60 हजार का भुगतान करा लिया। पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की है। इस बारे में जब बीडीओ अनुराग से उनके मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल ऑफ था।

chat bot
आपका साथी