तांडव फिल्म के पोस्टर जला करणी सेना ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता हमीरपुर विकासखंड सुमेरपुर के टेढ़ा गांव में करणी सेना के जिलाध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:18 PM (IST)
तांडव फिल्म के पोस्टर जला करणी सेना ने किया प्रदर्शन
तांडव फिल्म के पोस्टर जला करणी सेना ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : विकासखंड सुमेरपुर के टेढ़ा गांव में करणी सेना के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह की अगुवाई में युवाओं ने तांडव फिल्म के पोस्टर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

करणी सेना के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह की उपस्थिति में यह प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने कहा कि तांडव फिल्म अमेजॉन वेब सीरीज के माध्यम से हिदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई है जो कि गलत है। जिससे नाराज करणी सैनिकों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। सेना के सौरभ सिंह ने बताया कि करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि हाल ही में रिलीज की गई तांडव फिल्म में हिदू धर्म के साथ बहुत ही खिलवाड़ किया गया है। हिदू धर्म के देवताओं के लिए गलत टिप्पणी की गई है जिसका विरोध प्रदर्शन बराबर चल रहा है। इस मौके पर सौरभ सिंह, शिव मंगल, कौशलेंद्र शुक्ला, मुकुल चंदेल, साजन सिंह, अभिषेक यादव, नीरज सिंह, टीपी सिंह, मदन सिंह, पप्पू तिवारी, अरुण सिंह उपस्थित रहे।

बीमा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

संस, राठ : मंगलवार को निजीकरण के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा के कर्मचारियों ने एक दिन का कार्य बहिष्कार करते हुए कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया और आइपीओ वापस लेने की मांग की है।

शाखा सचिव विमल कुमार ने कहा कि भारत सरकार की जनविरोधी नीतियों से आहत होकर प्रदर्शन किया जा रहा है। केंद्र सरकार एलआइसी के 25 से 30 फीसद शेयर बाजार में उतारने जा रही है। जबकि एलआइसी का उद्देश्य जनसेवा है व्यापार नहीं। शाखा अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने जा रही है। कहा कि सरकार के इस कदम का निगम का प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी व समस्त पालिसीधारक पुरजोर विरोध करते हैं। कर्मचारियों ने एलआइसी के आइपीओ वापस लेने की मांग की है। दीपक कनौजिया, सौरभ सान्याल, किशन गुप्ता, नवीन कुमार, संजीव कुमार, हिमांशु दुबे, धर्मेंद्र पाल, प्रकाशचंद्र शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी