खौलते गुड़ से भरे कढ़ाव में गिरने से किसान की मौत

अत्याधिक शराब पीने से किसान मजदूर हुआ बेहोश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 11:25 PM (IST)
खौलते गुड़ से भरे कढ़ाव में गिरने से किसान की मौत
खौलते गुड़ से भरे कढ़ाव में गिरने से किसान की मौत

संवाद सहयोगी, राठ : खौलते गर्म गुड़ से भरे कढ़ाव में गिरने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मझगवां थाने के गुगरवारा गांव निवासी निवासी 42 वर्षीय किसान जगदीश पुत्र बारेलाल के पास करीब 8 बीघा जमीन थी। किसान ने खेत में गन्ने की फसल की थी। बुधवार शाम किसान जगदीश खेत में गन्ने के रस से गुड़ बना रहा था। जब गन्ने के रस से गुड़ बन गया तभी किसान ने अपने कुछ साथियों के साथ आग पर बन रहे गुड़ से भरे कढ़ाव को उतार कर जमीन रखवा दिया। किसान का संतुलन बिगड़ गया और किसान खौलते गुड़ से भरे कढ़ाव में जा गिरा। किसान को आनन फानन उसे बाहर निकाला। तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किसान जगदीश के बड़े भाई आत्माराम ने बताया कि किसान को एक पुत्र हेमंत और एक पुत्री वर्षा है। बताया कि किसान के ऊपर भारतीय स्टेट बैंक बसेला से 80 हजार रुपये का ग्रीनकार्ड का कर्ज था। इसके अलावा सहकारी समिति का 20 हजार रूपये कर्ज था। किसान की मौत पर पत्नी तारा सहित बच्चों और घरवालों का रो रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी