पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति ठप

संवाद सूत्र गोहांड कस्बे के कमला नगर के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:03 AM (IST)
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति ठप
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति ठप

संवाद सूत्र, गोहांड : कमला नगर के वार्ड में टेलिकॉम कंपनी की लाइन डालते वक्त पेयजल की मेन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कई मोहल्लों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। काफी प्रयास के बाद भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त का सही स्थान नहीं मिल सका।

मोहल्ले के शिक्षक चंद्रकांत, चंद्रशेखर तिवारी, धनाराम विश्वकर्मा, कंधीलाल, बीरू चौरसिया, माखन, देवकी, संतोष राजपूत ने बताया कि चार दिन से पानी की भारी किल्लत हो रही है। और पूरे कस्बे में गंदा पानी आ रहा है। एयरटेल टावर कर्मचारियों की ओर से टैंकर से लोगों को पानी की सप्लाई की जा रही है। वहीं मोहल्ले के लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने पाइप लाइन व उखड़ी हुई सड़क ठीक कराने की मांग की है। जलसंस्थान के कर्मचारियों का कहना है कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी