जिला अस्पताल में डीएम ने पकड़ी बाहर की दवाएं

जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 11:19 PM (IST)
जिला अस्पताल में डीएम ने पकड़ी बाहर की दवाएं
जिला अस्पताल में डीएम ने पकड़ी बाहर की दवाएं

जागरण संवाददाता, महोबा :

जिला अस्पताल में मनमानी और अव्यवस्था की शिकायतें महज कोरे आरोप नहीं थे। जिलाधिकारी अवधेश तिवारी सोमवार को औचक निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे तो शिकायतें हकीकत बन उनके सामने थीं। जिलाधिकारी ने जांच में बाहर से मंगाई दवाएं पकड़ी। गंदगी और संसाधनों की दुर्दशा का नजारा भी सामने था। जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई। व्यवस्था सुधारने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

जिला अस्पताल की लगातार मिल रही शिकायतों पर सोमवार देर शाम जिलाधिकारी औचक निरीक्षण पर पहुंचे। परिसर में पहुंचते ही सबसे पहले इमरजेंसी की व्यवस्था देखी। एक एक वार्ड के निरीक्षण व मरीजों से वार्ता के दौरान राठ बजिरिया निवासी मरीज मुबीन पुत्र अब्दुल गफ्फार ने बाहर से दवा मंगाए जाने की बात कही तो डीएम ने एक एक दवाओं का निरीक्षण किया। इसमें बाहरी दवाएं मिलीं। डीएम ने अस्पताल अधीक्षक को हिदायत दी कि भविष्य में किसी मरीज के पास बाहर दी दवा मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। पूरे अस्पताल में हर दरवाजे के कोने पान की पीक से लाल देख सफाई ठेकेदार को लताड़ते हुए सुबह तक व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी। आइसीयू के एसी खराब मिले, प्रकाश व्यवस्था की कमी नजर आई। वार्डो में कई पंखे खराब होकर केवल दिखाऊ लटकते मिले। अग्निशमन यंत्र भी अपनी मियाद पूरी कर चुका है। डीएम एएलएस एंबुलेस के रिस्पांस से असंतुष्ट रहे और अंदर बैठक कर दवाओं की जांच की। जिलाधिकारी ने गुटखा पान खाए मिलने वालों के खिलाफ अर्थ दंड लगाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण दौरान सीएमएस डा. आरपी मिश्रा, डा, एसके वर्मा, डा. केडी गुप्ता, वीर सिंह, एसके सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी