हमीरपुर में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की बेटियों को मिलेंगी साइकिलें

अभय प्रताप सिंह हमीरपुर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:58 PM (IST)
हमीरपुर में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की बेटियों को मिलेंगी साइकिलें
हमीरपुर में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की बेटियों को मिलेंगी साइकिलें

अभय प्रताप सिंह, हमीरपुर

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की बेटियों को साइकिलें दी जाएंगी। इसके लिए विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है, जिससे श्रमिकों की बेटियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उपश्रमायुक्त अरुण तिवारी ने बताया कि श्रमिकों की ऐसी बेटियां जो 10वीं और 12वीं पास हैं उन्हें इस बार संत रविदास सम्मान योजना के तहत साइकिल दी जाएगी। इन बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। बताया जिले से ऐसी 43 छात्राओं के प्रस्ताव भेजे गए हैं। स्वीकृति मिलने पर साइकिल वितरण कराया जाएगा। इन्हें भी मिलेगा योजनाओं का लाभ

उप श्रमायुक्त अरुण तिवारी ने बताया कि कक्षा 01 से 05 तक 150 रुपये, कक्षा 06 से 10 तक 200 रुपये प्रतिमाह, कक्षा 11 से 12 तक 250 रुपये प्रतिमाह, आइटीआइ, व्यावसायिक, प्रोफेशनल कोर्स में वार्षिक शुल्क के बराबर, स्नातक में 1000 रुपये प्रतिमाह, स्नातकोत्तर में 2000 रुपये प्रतिमाह, मेडिकल एवं इंजीनियरिग की डिग्री में 8000 रुपये प्रतिमाह तथा मेडिकल एवं इंजीनियरिग परास्नातक कोर्स में 12000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। बताया योजना के तहत जिले से 50 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसके अलावा सात छात्रों के आवेदन संस्तुति कर स्वीकृत के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने श्रमिकों से अपना पंजीयन करा व नवीनीकरण कराकर योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। पंजीयन नवीनीकरण में नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

इस बार श्रम विभाग की तमाम योजनाओं का लाभ श्रमिकों को मिला है। मातृत्व शिशु व बालिका मदद योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, चिकित्सा सहायता योजना आदि शामिल है। जिसमें जिले के 300 श्रमिकों को लाभ मिला है। इसके बावजूद श्रमिक पंजीयन के नवीनीकरण में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। यहीं कारण है कि जिले में पंजीकृत 5468 श्रमिकों के सापेक्ष मात्र 3916 श्रमिकों द्वारा ही नवीनीकरण कराया गया है।

chat bot
आपका साथी