नवरात्र को लेकर शक्तिपीठों का रंगरोगन शुरू

संस भरुआ सुमेरपुर शनिवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के पूर्व कस्बा सहित ग्रामीण क्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 04:57 PM (IST)
नवरात्र को लेकर शक्तिपीठों का रंगरोगन शुरू
नवरात्र को लेकर शक्तिपीठों का रंगरोगन शुरू

संस, भरुआ सुमेरपुर : शनिवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के पूर्व कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख शक्तिपीठों को रंगरोगन करके भव्यता प्रदान की जा रही है। ताकि नवरात्र से पहले सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए।

कस्बे के पंचमढ़ी, पाथामाई मंदिर, विध्यवासिनी मंदिर के अलावा श्री गायत्री तपोभूमि में मां गायत्री का शक्ति पीठ है। इनको रंग करके भव्य रूप देने का कार्य जारी है। इसी तरह देवगांव के मां कामाख्या शक्ति पीठ, इंगोहटा के मुमुक्ष आश्रम के त्रिशक्ति पीठ मंदिर व बिदोखर मेंदनी के पाथामाई मंदिर व इंगोहटा के काली माता मंदिर को रंग रोगन करके भव्यता प्रदान की जा रही है। कस्बे के देवीभक्त डॉ. नरेश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष दो बार कस्बे के प्रमुख शक्ति पीठ पंचमढ़ी को रंग रोगन किया जाता है। साथ ही शासन के निर्देशानुसार पूजन अर्चन के इंतजाम भी कराए जा रहे हैं। मां कामख्या शक्ति पीठ के महंत स्वामी पतरिया महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शक्ति पीठ को लोगों के दर्शन के लिए सुबह शाम खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी