चाइनीज आइटमों के आगे मिट्टी के दिये फीके

मौदहा(हमीरपुर).दीपावली पर्व में मंहगाई व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:25 AM (IST)
चाइनीज आइटमों के आगे मिट्टी के दिये फीके
चाइनीज आइटमों के आगे मिट्टी के दिये फीके

संवाद सहयोगी, मौदहा : दीपावली पर्व में मंहगाई व चाइनीज झालरों के आगे बाजार में मिट्टी के दियों की बिक्री पर भारी असर पड़ा है। इससे इन्हें बनाने वाले कारीगरों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है। वहीं चाइनीज झालर जो 30 से 550 रूपये तक बिक रही हैं।

थाना चौराहा की बिजली की दुकानों में इस समय चाइना की झालरें अपनी दमक बनाकर लोगो को चकाचौंध कर रही हैं। दुकानदार रामू सोनी ने बताया कि झालर 220 रूपये तक की अलग अलग स्तर की बिक रही हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग पहले 100-200 मीटर झालर लेते थे। अब वह काम चलाऊ ही खरीद रहे हैं। वहीं बिजली की झालर विक्रेता इकबाल हुसैन ने बताया कि बीती 03 सालों से झालरों के बिक्री में कमी आई है। उन्होंने बताया कि झालर व बिजली के दिए तीस रूपये से 550 रूपये तक बिक रहे हैं। उधर मिट्टी के दियों की रोशनी पर जो महत्व है वह बिजली की झालरों में नहीं हैं। इस समय मिट्टी के दिये 100 रुपये प्रति सैकड़ा के साथ ही उसमें 100 रुपये का तेल भी लगना है। जो मंहगा होने की वहज से ही इनकी बिक्री में कमी आई है। इस सम्बंध में दिया बनाने व बेचने वाले धर्मराज प्रजापति व रामकृपाल प्रजापति ने बताया कि चाइनीज झालर बाजार में आने से उनके कारोबार में बुरा असर पड़ा है और उनकी बिक्री भी बेहद कम हो गयी है।

chat bot
आपका साथी