रंगोली सजाकर छात्राओं ने दिया पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश

जासं हमीरपुर विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 07:57 PM (IST)
रंगोली सजाकर छात्राओं ने दिया पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश
रंगोली सजाकर छात्राओं ने दिया पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश

जासं, हमीरपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा.चंद्रभूषण के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बुधवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता विषयक पोस्टर बनाकर उनके माध्यम से आने वाली 20 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अपना मत का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रा पूजा रावत, मानसी, दिव्या, अंजुम, रश्मि, नीशू, मनीषा, सुनीता राजपूत, श्वेता साहू आदि ने विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता विषयक स्लोगन दिए। जिसमें वोट फार बेटर इंडिया, जो करे राष्ट्र का उत्थान, करें हम उसी को मतदान, 18 वर्ष की उम्र कर ली पार, मिला अब वोट का अधिकार, पहले करें मतदान और फिर करें कोई काम, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो आदि प्रमुख स्लोगन रहे। वहीं राजकीय बालिका इंटर ेकालेज की छात्रा रचना, श्रद्धा व मनीषा ने भी रंगोली सजाकर पहले करें मतदान फिर करें जलपान का संदेश दिया। इस मौके पर महिला कालेज समेत राजकीय बालिका इंटर कालेज का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी