कंटेनमेंट जोन में बरतें सख्ती, बेवजह न घूमें लोग

डीएम-एसपी ने भ्रमण कर देखी लाक डाउन की स्थितिडीएम-एसपी ने भ्रमण कर देखी लाक डाउन की स्थितिडीएम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:08 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन में बरतें सख्ती, बेवजह न घूमें लोग
कंटेनमेंट जोन में बरतें सख्ती, बेवजह न घूमें लोग

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोविड-19 व संचारी रोगों की रोकथाम की व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व एसपी श्लोक कुमार ने मुख्यालय समेत सुमेरपुर व मौदहा का भ्रमण किया। यहां पुलिसकर्मियों से कहा, कंटेनमेट जोन में सख्ती बरतें और मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करें।

मुख्यालय में जिलाधिकारी ने नगर पालिका के पास बने कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था देखी। उन्होंने पेट्रोल पंप, कलेक्ट्रेट, बस स्टैंड होते हुए कालपी चौराहा व ईदगाह तक भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा, बिना मास्क लगाए अनावश्यक रूप से घूमने वालों से जुर्माना वसूलें। सुमेरपुर भ्रमण में डीएम ने कोतवाल सुमेरपुर को विशेष निर्देश दिए। इस दौरान अफसरों ने सफाई व्यवस्था, सैनिटाइजेशन समेत अन्य चीजों का निरीक्षण किया। डीएम व एसपी ने मौदहा कस्बे पहुंचकर कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक एसके सिंह, उप जिलाधिकारी मौदहा अजीत परेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी