बैंक से कराई जाएगी फसल नुकसान की भरपाई: डीएम

योजना में बैंकों ने गम्भीरता नहीं ली। रबी फसल का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 11:35 PM (IST)
बैंक से कराई जाएगी फसल नुकसान की भरपाई: डीएम
बैंक से कराई जाएगी फसल नुकसान की भरपाई: डीएम

जागरण संवाददाता, कन्नौज : दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का डीएम ने संज्ञान लिया है। फसल बीमा में लापरवाही बरतने पर बैंकों को नुकसान की भरपाई का जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही बैंकों पर कार्रवाई के लिए महा प्रबंधक को पत्र लिखा है।

जिले में रबी फसल बीमा में लापरवाही बरती गई। बेहतर योजना होते हुए भी किसान लाभ नहीं ले पाए। प्रीमियम कटने के बाद भी दिसंबर में बर्बाद फसल की शिकायत तक नहीं कर पाए। रबी फसल का बीमा एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक करना था, लेकिन शुरुआत आखिरी महीने में हुई। इस कारण समय कम होने के कारण लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। रबी फसल का काम इफको टोकियो जनरल इंस्योरेंस कंपनी को दिया गया है। आलू, गेहूं और सरसों लाही के 50 हजार किसानों का बीमा बैंकों से होना था। जो सिर्फ 36 हजार किसानों का प्रीमियम काट पाईं। फीडिग भी पूरी नहीं हो सकी है। जागरण की खबर को डीएम रवींद्र कुमार ने गंभीरता से लिया है। बताया कि पिछले वर्ष किसानों को नुकसान होने पर लाभ मिला था। इस बार बैंकों ने लापरवाही बरती है। इसकी जांच कराई जाएगी। बारिश से जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई बैंकों को करना ही पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी