कायाकल्प टीम की पूछताछ से रो पड़ी स्वीपर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर: बुधवार की सुबह लखनऊ से आई कायाकल्प टीम ने पुरुष अस्पताल पहुंच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 06:27 PM (IST)
कायाकल्प टीम की पूछताछ से रो पड़ी स्वीपर
कायाकल्प टीम की पूछताछ से रो पड़ी स्वीपर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर: बुधवार की सुबह लखनऊ से आई कायाकल्प टीम ने पुरुष अस्पताल पहुंचकर वहां का जायजा लिया। सभी वार्डों में जाकर टीम के सदस्यों ने वहां की साफ सफाई देखी और रसोई घर पहुंचकर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की भी गुणवत्ता परखी। टीम के सदस्यों ने जब एनआरसी वार्ड की सफाई करने वाली स्वीपर से जानकारी ली। जिससे वह दहशतजदा हो गई और हड़बड़ाहट में उसके आंसू निकल आए। जिसे टीम के सदस्यों ने उसे समझाया। तब जाकर उसका रोना शांत हुआ।

कायाकल्प टीम के क्वालिटी कंसलटेंट डा. अरुण ¨सह, क्वालिटी मैनेजर डा. गौरव ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी रूम गए। ओटी में रखे इंस्टूमेंट की साफ सफाई को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह पुरुष अस्पताल के भर्ती वार्ड में पहुंचे। भर्ती वार्ड में मरीजों से मिले और उन्हें भोजन में किया दिया जाता है इसके बारे में पूछताछ की। टीम के सदस्यों ने वहां की साफ सफाई को भी देखा। एनआरसी वार्ड में भर्ती कुपोषित बच्चों से भी मिले और वार्ड की साफ सफाई देखी। सफाई कर्मियों से भी उन्होंने जानकारी लेते हुए किन चीजों से वार्डों की सफाई होती है इसके बारे में जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने पुरूष अस्पताल के स्टोर, रसोईघर, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउंड रूम आदि कमरों में भी जाकर वहां का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुरूष सीएमएस डा.आरके शर्मा, क्वालिटी मैनेजर विवेक कुमार व विवेक राजधर व पुरुष अस्पताल के सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर वैभन सेन भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी