हमीरपुर में ठंड के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण, एक्यूआइ पहुंचा 391

प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ठंड व आद्रता बढ़ने के साथ हवा की शुद्घता बताने वाला वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 07:44 PM (IST)
हमीरपुर में ठंड के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण, एक्यूआइ पहुंचा 391
हमीरपुर में ठंड के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण, एक्यूआइ पहुंचा 391

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में जर्जर हो चुकी सड़कों से उड़ती धूल के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। वहीं, ठंड व आद्रता बढ़ने के साथ हवा की शुद्धता बताने वाला वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को यह 391 तक पहुंच गया। जोकि बहुत घातक की श्रेणी में आता है। बता दें कि जब दीपावली को पटाखे छोड़े गए थे और दूसरे दिन बारिश हुई तो एक्यूआइ महज 83 दर्ज किया गया था। मौसम के जानकारों का कहना है कि बारिश ने वायुमंडल में फैले प्रदूषण को धो डाला था। वहीं, मुख्यालय की मेन सड़क को छोड़ दे तो भी जर्जर हो चुकी हैं। इनसे उठती गर्द लोगों को बीमारी का शिकार बना रही है। बता दें कि ठंड के दिनों में नमी अधिक होने से वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। वातावरण में इन कणों की अधिकता की वजह से जुकाम, खांसी व गले में संक्रमण बढ़ जाता है।

गुरुवार को कभी धूप तो कभी छांव ने लोगों को परेशान किए रखा। वहीं धूप निकलने के बाद भी ठंडी हवा चलती रहीं। दोपहर में भी लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। वहीं अस्पताल में भी पहुंचे मरीजों में सर्वाधिक बच्चे व बुजुर्ग शामिल रहे। सभी को बदलते मौसम ने बीमार किया था। ऐसे करें बचाव

- मास्क का उपयोग करें तथा बिना धुले उस मास्क का दूसरे दिन प्रयोग न करें।

- वायु प्रदूषण से बचने के लिए रुमाल भी बांध सकते हैं।

- सर्दी-जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

- खुली स्थान पर बिकने वाली वस्तुओं को न खाएं।

- साग-सब्जी को कई बार पानी से धोकर ही पकाएं। यह रहा तापमान का उतार-चढ़ाव

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

21 नवंबर 26 12

22 नवंबर 27 09

23 नवंबर 27 09

24 नवंबर 25 09

25 नवंबर 25 11

26 नवंबर 29 12

नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में

chat bot
आपका साथी