चाय व लड्डू खाने के बाद यूपी 100 टीम बेहोश

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव के सीमा के पास स्थित होटल में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:18 PM (IST)
चाय व लड्डू खाने के बाद यूपी 100 टीम बेहोश
चाय व लड्डू खाने के बाद यूपी 100 टीम बेहोश

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव के सीमा के पास स्थित होटल में यूपी 100 टीम को चाय पीना व लड्डू खाना महंगा पड़ गया। इन दोनों चीजों के खाने के कुछ ही देर बाद यूपी 100 की टीम पीआरवी 1217 के अंदर ही ढेर हो गई। ड्यूटी बदलने के समय जब टीम के सदस्यों का फोन नहीं रिसीव हुआ तो जीपीआरएस सिस्टम के द्वारा गाड़ी की लोकेशन के बाद स्थिति का पता लग सका। जिसके बाद टीम के लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंगलवार की सुबह आठ बजे से यूपी 100 की पीआरवी संख्या 1217 में ड्यूटी के लिए सिपाही लवलेश कुमार व चालक दुर्गा प्रसाद रवाना हुए। लवलेश कुमार ने बताया कि कमांडर हरिशंकर मिश्रा छुट्टी में थे। सिपाही व गाड़ी चालक दोनों अपनी लोकेशन के लिए निकल पड़े। मंगलवार की देर शाम दोनों चंदौखी सीमा के किनारे स्थित एक होटल में रोजाना की तरह चाय पीने पहुंचे। लवलेश ने बताया कि दुकानदार ने उन्हें अपने पुत्र के तिलक होने की बात कहते हुए लड्डू खिलाए। जिसके कुछ ही देर बाद जब वह गाड़ी में पहुंचें तो दोनो लोग अचेत हो गए। यूपी 100 प्रभारी गिरेंद्र ¨सह ने बताया कि रात की ड्यूटी बदलने के समय जब आठ बजे टीम के लोगों से संपर्क स्थापित करना चाहा गया तो दोनों के फोन नही रिसीव हुए। जिसके बाद सभी हैरान हो गए। आनन फानन जीपीआरएस के माध्यम से पीआरवी 1217 की लोकेशन ली गई। लोकेशन चंदौखी के पास मिलने पर टीम को भेजा गया। तब कहीं जाकर पता लगा कि दोनो लोग बेहोशी हालत में पड़े हैं। देर रात दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगभग साढ़े तीन घंटे तक दोनों लोग गाड़ी के अंदर ही बेहोशी हालत में पड़े रहे। टीम के सदस्यों का सारा सामान सुरक्षित मिला है। वहीं लडडू खिलाने वाले दुकानदार लल्लू खंगार से पूछताछ की गई। साथ ही दोबारा बुलाए जाने पर हाजिर होने की बात कह छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी