हार्वेस्टरों में रीपर नहीं होने से धान की कटाई नहीं करने दे रहा प्रशासन

संस सरीला पराली जलाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन किसानों के गले की ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:34 PM (IST)
हार्वेस्टरों में रीपर नहीं होने से धान की कटाई नहीं करने दे रहा प्रशासन
हार्वेस्टरों में रीपर नहीं होने से धान की कटाई नहीं करने दे रहा प्रशासन

संस, सरीला : पराली जलाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन किसानों के गले की हड्डी बन गई है। हालत यह है कि हार्वेस्टरों में भूसा बनाने वाला रीपर न होने के कारण पुलिस प्रशासन उन्हें हार्वेस्टर से धान की कटाई नहीं करने दे रही है। इससे किसान परेशान हैं और खेतों में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो रही है।

गुरुवार को क्षेत्र के जमखुरी गांव निवासी जयप्रकाश, जयराम, ब्रह्मदीन, मुलायम, राममिलन, राजधर सहित 15 से भी अधिक किसानों ने सरीला आकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता से समस्या का समाधान कराने की मांग की। पूर्व जिलाध्यक्ष किसानों के साथ तहसील पहुंचे और एसडीएम जुबेर बेग से वार्ता की। किसानों का कहना है कि भारी पैमाने पर मजदूर ईंट भट्ठों पर बाहर चले गये हैं और हार्वेस्टरों में लगने वाला रीपर आने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा और तब तक धान की फसल खेतों में ही नष्ट हो जायेगी। एसडीएम जुबेर बेग का कहना है कि पराली जलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी