565 बहनों ने जेल पहुंच बांधी भाइयों की कलाई पर राखी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर: जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों व कैदियों की बहनों ने जेल में पह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 11:23 PM (IST)
565 बहनों ने जेल पहुंच बांधी भाइयों की कलाई पर राखी
565 बहनों ने जेल पहुंच बांधी भाइयों की कलाई पर राखी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर: जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों व कैदियों की बहनों ने जेल में पहुंच अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध मुंह मीठा कराने के साथ ही उनकी आरती भी उतारी। जेल में रक्षाबंधन को लेकर बहनों के पहुंचने का सिलसिला रविवार सुबह दस बजे से ही शुरू हो गया। जिससे कारागार के गेट पर बहनों की लंबी लाइन लग गई। जेल में 565 बहनों ने पहुंच भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। प्रभारी जेल अधीक्षक अपर जिलाधिकारी ने जेल के अंदर बने बरामदे में कैदी भाइयों को बैठाकर बाहर से आई उनकी बहनों को राखी बांधने की व्यवस्था कराई। साथ ही प्रभारी जेल अधीक्षक कुंज बिहारी अग्रवाल व जेलर प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कैदियों की बहनों से राखी बंधवाई। उन्होंने बहनों के प्रति सम्मान प्रकट किया। इसके साथ ही जेल में बंद महिला कैदियों से राखी बंधवाने को 171 भाई भी जेल पहुंचे और अपनी बहनों से राखी बंधवाई। भाई बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व पर अपने भाई की कलाई में राखी बांधते समय कई बहनों की आंखों से आंसू छलकते रहे। जिसे देख भाई भी बहन को प्यार दुलार करते रहे।

chat bot
आपका साथी