492 बच्चों ने दी विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा

जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ में विद्या ज्ञान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 06:04 AM (IST)
492 बच्चों ने दी विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा
492 बच्चों ने दी विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा

संवाद सहयोगी, कुलपहाड़ (महोबा) : जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ में विद्या ज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पाली में पनवाड़ी व जैतपुर ब्लॉक की 268 पंजीकृत छात्रों में 195 छात्राएं उपस्थित रही 73 अनुपस्थित रही। दूसरी पाली की परीक्षा जिसमें इन्हीं ब्लॉक के 280 पंजीकृत छात्रों में 224 छात्र उपस्थित रहे और 56 छात्र अनुपस्थित रहे।

विद्या ज्ञान विद्यालय की तरफ से पर्यवेक्षक के रुप में पवन तलाटी उपस्थित रहे। विद्या ज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 2009 में स्थापित शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा स्थापित विद्यालय जिसमें अत्यंत गरीब छात्राओं को निशुल्क शिक्षा के साथ अन्य सुविधाएं जैसे आवास भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को इंटरमीडिएट तक की शिक्षा इसी फाउंडेशन के माध्यम से निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से एबीएसए हेतराम वर्मा, रमेश यादव, छत्रपाल सिंह, कृष्ण कांत सोनी, सुधीर स्वर्णकार, मोहनलाल व जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह, दया वर्मा आदि उपस्थित रहे। इन सभी की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा प्रभारी का कार्य राम लखन चतुर्वेदी व देशराज ने किया ।आंतरिक सचल दल के रूप में प्रकाश चंद यादव ने अपना दायित्व निभाया। केंद्र व्यवस्थापक में प्रधानाचार्य जेपी अनुरागी परीक्षा का संचालन किया।

chat bot
आपका साथी