कबाड़ में पड़े 29 वाहनों की हुई नीलामी

संस राठ : कोतवाली परिसर में सोमवार को कबाड़ में पड़े 29 वाहनों की नीलामी हुई। 1.32 लाख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 11:13 PM (IST)
कबाड़ में पड़े 29 वाहनों की हुई नीलामी
कबाड़ में पड़े 29 वाहनों की हुई नीलामी

संस राठ : कोतवाली परिसर में सोमवार को कबाड़ में पड़े 29 वाहनों की नीलामी हुई। 1.32 लाख से शुरू हुई बोली 3.51 लाख में टूटी। वाहनों में 26 बाइकें, एक बस, एक ट्रैक्टर और एक वैन थी। कोतवाली परिसर में सोमवार को एसडीएम सुरेश मिश्रा, सीओ अभिषेक यादव की देखरेख में सोमवार को कबाड़ पडे़ वाहनों की नीलामी तयशुदा समय पर हुई। 17 लोगों ने जमानत राशि पचास हजार रुपये जमाकर बोली लगाई। बोली 132 हजार रुपये से शुरू हुई और 351 हजार पर टूटी। भरुआ सुमेरपुर स्थित बानी ट्रेडर्स के चन्द्र शेखर ने सर्वाधिक बोली बोलकर 29 वाहनों पर अधिकार पा लिया। 26 बाइकें, एक बस, एक ट्रैक्टर व एक वैन वाहन निलाम किए गए। बोली में एक से बढ़कर खरीदारों ने ऊंची बोली लगाने का प्रयास किया। बोली बोलकर उठाने वाले वाहनों को खरीददार ने अधिकांश बाइकें यहीं पर बेंच दी। इस मौके पर कोतवाली निरीक्षक केदारनाथ ¨सह, देवेंद्र, राजेश, जावेद खान, महबूब खां,अब्दुल मुजीब आदि रहे। वहीं मझगवां थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि मंगलवार को राठ कोतवाली परिसर में दो मोटरसाइकिलों की नीलामी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी