सिमनौड़ी के 27 में 15 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

आज आ सकती है मरीजों के स्वजनों की रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 10:56 PM (IST)
सिमनौड़ी के 27 में 15 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
सिमनौड़ी के 27 में 15 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : सिमनौड़ी में 15 मई को लिए गए 27 लोगों के नमूनों में से 15 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना वायरस के मरीजों के करीबियों की रिपोर्ट अभी आना बांकी है। उधर मंगलवार रात सिमनौड़ी गांव से 29 लोगों को कस्बे के श्रीगायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लाकर क्वारंटाइन किया गया है।

15 मई को सिमनौड़ी में एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह युवक 7 मई को मुंबई के नागपाड़ा से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर युवक को उपचार के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। 15 मई को युवक के संपर्क में आने वाले 27 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार को 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने राहत महसूस की है। डिप्टी सीएमओ सुमेरपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रामऔतार निषाद ने बताया कि 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। मंगलवार रात सिमनौड़ी गांव से बाहर से लौटे 27 लोगों को लाकर कस्बे के श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के चार कमरों में क्वारंटाइन किया गया है। गांव में छठवें दिन भी लोग घरों में कैद रहे। पुलिस प्रशासन ने गांव की सीमा पूरी तरह से सीज कर दी गई है। गांव को कंटेनमेट जोन घोषित करके पूरी तरह से सीज किया गया है।

chat bot
आपका साथी