सीएचसी न होने से ग्रामीणों को परेशानी

बिंवार,संवाद सूत्र: पीएचसी में तेज धूप व गर्मी के चलते हुए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना शुरु हो

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 06:10 PM (IST)
सीएचसी न होने से ग्रामीणों को परेशानी

बिंवार,संवाद सूत्र: पीएचसी में तेज धूप व गर्मी के चलते हुए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना शुरु हो गई है। सीएचसी के न होने पर मरीजों को पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है।

इस समय हर दिन पीएचसी में मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है। सीएचसी न होने के कारण सामान्य दवाओं का अभाव होने के कारण मरीजों को उपचार के लिए बाहर जाना पड़ता है। चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार ही हो पाता है। कस्बे की बीस हजार आबादी होने के अलावा कई पड़ोसी गांव इस चिकित्सालय से जुडे़ हुए हैं। फिर भी इस चिकित्सालय की सीएचसी नहीं किया जा रहा है। मरीजों को सुविधा दिए जाने के लिए इसका सीएचसी होना जरुरी है। ताकि मरीजों को बाहर न जाकर इसी चिकित्सालय में उपचार की सुविधा मिलने लगे। गांव के नरवेंद्र सिंह, लोकेंद्र, वेदरत्‍‌न, महेश तिवारी, पवन सिंह, हरीओम अवस्थी आदि ने इसको सीएचसी किए जाने की सीएमओ से मांग की है।

chat bot
आपका साथी