रजिस्टर मिले अधूरे, एसपी नाराज

राठ, संवाद सहयोगी: अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने गुरूवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौर

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 07:04 PM (IST)
रजिस्टर मिले अधूरे, एसपी नाराज

राठ, संवाद सहयोगी: अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने गुरूवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान 2014 के सभी रजिस्टरों का गहनता के साथ निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बृहस्पतिवार दोपहर तकरीबन दो बजे अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आदित्य प्रकाश वर्मा कोतवाली पहुंचे। वहां पर उन्होंने अपराध रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें चार्ज शीट संख्या अंकित न होने पर नाराजगी जाहिर की। शेष विवेचनाओं के बारे में पूंछा जिसमें बताया गया कि कुल आधा दर्जन विवेचनायें शेष है। उन्होंने समाधान दिवस रजिस्टर देखा जिसमें सभी समस्यायें निस्तारित मिलीं। महिला उत्पीड़न से संबंधित रजिस्टर देखते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि महिलाओं पर हुए अपराधों को गंभीरता से लिया जाये तथा त्वरित जांच कर कार्यवाही की जाये। इसके अलावा उन्होंने त्योहार रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, आर्डर बुक रजिस्टर, कैश बुक रजिस्टर, मासिक रजिस्टर,तैनाती रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखाई दिये। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज थाना प्रभारी, जरिया थाना प्रभारी अमरसिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी