अनशन में महिलाएं भी कूदीं

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 01:03 AM (IST)
अनशन में महिलाएं भी कूदीं

मौदहा, संवाद सहयोगी: तहसील क्षेत्र के मौदहा के ग्राम बड़ा लेवा में सड़क निर्माण को लेकर शुक्रवार को गांव के रामलीला मैदान में पांचवे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। जिसमें ग्रामीण, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बीच किसी भी राजनीति दल के नेता ने इन ग्रामीणों की सुधि लेना उचित नहीं समझा। वहीं सड़क में मिंट्टी डालकर खानापूरी कर रहे कर्मचारियों को काम करने से गांव वालों ने रोक दिया।

ग्राम बड़ा लेवा में पढ़ोहरी से लेवा मार्ग की खराब दुर्दशा को लेकर ग्रामीण 25 अगस्त से गांव के रामलीला मैदान में क्रमिक अनशन व धरना प्रदर्शन कर उक्त मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के चलते प्रशासन ने उक्त रोड पर सामग्री डलवा उसकी मरम्मत शुरु करा दी। जिसपर ग्रामीणों ने गुरुवार को मरम्मत का काम बंद करा मजदूरों को भगा दिया और पुन: नए सिरे से सड़क बनवाने की मांग जारी रखी। वहीं शुक्रवार को पांचवे दिन भी ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर अपना क्रमिक अनशन जारी रखा। जिसमें शुक्रवार को महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। समय के सात ग्रामीणों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। लोग पूरे जोश के साथ कहते हैं कि इस बार हम लोग आरपार की लड़ाई लड़कर ही रहेंगे।

chat bot
आपका साथी