जलभराव से मुख्य रास्ता बन गया तालाब

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 01:03 AM (IST)
जलभराव से मुख्य रास्ता बन गया तालाब

बिंवार, संवाद सूत्र : नाला के चोक हो जाने से गंदा पानी मुख्य रास्ते में भर गया है। इसके चलते रास्ता पूरी तरह तालाब जैसा दिख रहा है। जलभराव हो जाने से गांववासियों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

राठ-हमीरपुर सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग के पास गांव के मुख्य रास्ता में जलभराव हो जाने से तालाब बन गया है। सात साल पहले पूर्व प्रधान कांती वर्मा ने मुख्य रास्ता के किनारे नाला का निर्माण कार्य कराया था। जिसमें जल निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई थी। नाला के ओवर होकर चोक होने से यहां पानी भर गया है। इसी रास्ते से गांववासियों का रात-दिन आना-जाना होता है। गंदा जलभराव के होने से गांववासियों को आने-आने में कठिनाई उठानी पड़ रही है। जलभराव होने से पड़ोसियों को संक्रामक बीमारी के फैलने का भय सता रहा है। बिना बरसात के 20 दिनों से गंदा पानी मुख्य रास्ता में भरा पड़ा है। इस रास्ता से छोटे बच्चों, महिलाओं का निकलना कठिन हो गया है। पड़ोसी भारत, लक्ष्मन, रमेश, शिव शंकर तिवारी, गोदी यादव, प्रेमा किशोर, गजराज सहित कई ने नाला की सफाई कराकर चोक को सही कराए जाने की डीपीआरओ से मांग की है। ताकि मुख्य रास्ता में जलभराव न हो सके।

chat bot
आपका साथी