न नुकर के बाद शुरू कराया पुलिया निर्माण

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 01:45 AM (IST)
न नुकर के बाद शुरू कराया पुलिया निर्माण

भरुआ, सुमेरपुर, संवाद सहयोगी : नेशनल हाईवे में पशुबाजार के निकट जल निकासी की गंभीर समस्या को देखते हुए निर्माणाधीन कार्य में लगी पीएनसी कंपनी ने न नुकर के बाद पुलिया निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। इससे इमिलिया बाड़ा मुहाल के लोगों ने राहत की सांस ली है।

नेशनल हाईवे में पशु बाजार के निकट पुलिया का निर्माण होना था। मगर हाईवे के निर्माण में लगी पीएनसी कंपनी इसे नहीं बनाना चाहती थी। इसके निर्माण के लिए दलित बाहुल्य मुहल्ला इमिलिया बाड़ा की महिलाओं को घरों से निकल कर हाईवे में आना पड़ा था। इसके बाद भी कंपनी इसको बनाने में टाल मटोल कर रही थी।

बतातें हैं कि इस समस्या को पूर्व मंत्री शिवचरन प्रजापति के जिलाधिकारी के समक्ष रखा था और समस्या के निराकरण कराने की बात कही थी। इसके अलावा यहां के बाशिंदों ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या हल कराने की गुहार लगाई थी। समस्या की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को जाचं सौंप कर पुलिया निर्माण कराने के आदेश दिए थे। बतातें हैं कि एसडीएम सदर ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर से पुलिस बनाने की संस्तुति की थी। एसडीएम सदर की जांच के बाद पीएनसी कंपनी अब फिर हरकत में आई है। इन्होंने पशुबाजार में जिस स्थान पर पुलिया निर्माण होना है उस जगह पर हाईवे को वन-वे करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

कार्य में लगे पीएनसी कंपनी के इंजीनियरों ने बताया कि कंपनी के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्य शुरू कराया गया है। शीघ्र ही इसे पूर्ण कर दिया जाएगा। हाईवे में पुलिया निर्माण का कार्य शुरु होने पर दलित बाहुल्य मुहल्ले इमिलिया बाड़ा के बाशिंदे पूर्व प्रधान रामश्री अहिरवार, पूर्व सभासद मईयादीन वर्मा, रजनी अहिरवार, सुधा वर्मा, सभासद मुशीर अहमद, बादशाह वर्मा आदि ने राहत महसूस करते हुए कहा कि इस पुलिया के बन जाने से जल भराव की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी