मुख्यमंत्री ने तो केवल आश्वासन दिया

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 01:02 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने तो केवल आश्वासन दिया

हमीरपुर, जागरण संवाददाता : समस्याओं का समाधान न होने नाराज माध्यमिक शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। वित्त विहीन स्कूलों में फैली अव्यवस्थाओं से असंतुष्ट शिक्षक नेताओं ने समस्याओं के समग्र समाधान की मांग की।

मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जुटे माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता और शिक्षक व्यवस्था से खासे नाराज दिखे। पूर्व शिक्षक विधायक व प्रदेश महामंत्री लवकुश मिश्र की मौजूदगी में माध्यमिक शिक्षकों ने साफ कर दिया कि हीलाहवाली अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री मिश्र ने कहा कि संगठन कुछ मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहा है मामला मुख्यमंत्री के सामने भी उठाया गया, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है और न ही वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों का प्रमाणीकरण करके बैंकों के माध्यम से मानदेय ही दिया जा रहा है। प्रदेशीय मंत्री जगदीश प्रसाद व्यास ने कहा-जेल भरो आंदोलन करने के बाद भी सरकार नहीं चेती। धरने में माध्यमिक शिक्षकों ने सफलता के लिए कड़ा संघर्ष करने की बात कही। धरने की अध्यक्षता अनिल सिंह राजपूत ने की। धरने को सुहेल उस्मानी, विजय शंकर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, उमाकांत दीक्षित, लालजी चौरसिया, विनोद अहिरवार, अरुण राय, नरेंद्र द्विवेदी आदि ने संबोधित किया। वहीं प्रेम नरेश, मदनपाल, शकील अहमद, भूरेलाल साहू, रमाशंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, ओमनारायन यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी