समाधान दिवस में आई 100 शिकायतें, 15 निस्तारित

संवाद सूत्र, सरीला : तहसील सरीला में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुए संपूण्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 11:53 PM (IST)
समाधान दिवस में आई 100 शिकायतें, 15 निस्तारित
समाधान दिवस में आई 100 शिकायतें, 15 निस्तारित

संवाद सूत्र, सरीला : तहसील सरीला में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 100 शिकायती पत्र आए। जिसमें 15 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस बीच डीएम ने तहसील दिवस में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का भी निरीक्षण किया गया।

तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भैसांय के हरचरन ने शिकायत की है कि स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को अपात्र दर्शा निरस्त कर दिया है। पहरा के प्रधान व ग्रामीणों ने शिकायत की है कि गांव के ही दबंग श्रीधर ने सरकारी बंजर भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है। मेहेरलाल राजपूत सरीला ने बौखर से इंदौरा गांव तक सड़क निर्माण कराने की मांग की है। धरमपाल सरीला ने लेखपाल द्वारा शादी फार्म में रिपोर्ट न लगाने का आरोप लगाया। नगर के सभासदों ने ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन दिया है। मानकहरी के ओम प्रकाश ने लघु ¨सचाई विभाग से नलकूप का दोबारा बोर कराने की मांग की है। उपरहंका गांव के बच्चू लाल ने विद्युत कनेक्शन सही कराए जाने की मांग की है। सरीला के मासूम अली ने शिकायत की है कि उसके द्वारा विगत विधान सभा चुनाव में की गई वीडियोग्राफी का अभी तक भुगतान न मिलने की शिकायत की है। इसपर डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों निरीक्षण किया। समाधान दिवस में आई शिकायतों का डीएम ने एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसपी हेमराज मीना, एसडीएम बीर बहादुर ¨सह, सीओ शुभ सूचित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी