रस्सी से फंदा लगाकर युवक ने की खुदकुशी, आम के पेड़ से लटका मिला शव Gorakhpur News

हरैया थाना क्षेत्र के पेठिया गांव सिवान में एक युवक का शव रस्सी से फंदा लगाकर आम के पेड़ से लटका हुआ म‍िला। पुलिस व फाेेरें‍स‍िक टीम ने जांच के बाद शव को नीचे उतारा। जगदीशपुर बाजार निवासी सूरज कंप्यूटर की दुकान करता था।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 01:01 AM (IST)
रस्सी से फंदा लगाकर युवक ने की खुदकुशी, आम के पेड़ से लटका मिला शव Gorakhpur News
रस्सी का फंदा लगाकर युवक ने की खुदकुशी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गाेेेेेेेरखपुर, जेएनएन : बस्ती ज‍िले के परशुरामपुर हरैया थाना क्षेत्र के पेठिया गांव सिवान में एक युवक का शव रस्सी से फंदा लगाकर आम के पेड़ से लटका हुआ म‍िला। मौके पर पहुंची पुलिस व फाेेरें‍स‍िक टीम ने जांच के बाद शव को नीचे उतारा। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार निवासी सूरज वर्मा 22 पुत्र जगन्नाथ वर्मा बाजार में कंप्यूटर की दुकान करता था। देर रात जब घर नहीं पहुंचा तो स्‍वजन ने उसकी तलाश शुरू की। मोबाइल फोन भी बंद बता रहा था। पेठिया गांव के पूरब तरफ खेत के पास स्थित एक आम के पेड़ से उसका शव लटकता हुआ म‍िला। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई मृतक के पिता जगन्नाथ ने पुलिस को सूचना दी। 

इकलाैता बेटा था सूरज   

बताया जाता है कि जगन्नाथ के तीन बेटी के अलावा इकलौता बेटा सूरज था, जिसकी शादी तय हो चुकी थी और 19 मई को शादी होनी थी। जगन्नाथ की तीन बेटियों में सबसे बड़ी सुमन की शादी हो चुकी है। किरण 18 और उर्मिला 15 है। जगन्नाथ की पत्नी कि 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है सूूूूरज की मृत्यु से जगन्नाथ पर पहाड़ टूट पड़ा है। उसकी मौत से स्‍वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हर कोई सूरज के बारे में तरह तरह की चर्चा कर रहा है। परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

मनबढ़ों ने दुकान पर चढ़कर की मारपीट, चार लोग घायल

हर्रैया थाना क्षेत्र के नरायनपुर मिश्र गांव में दो पक्षों में फसल नुकसान को लेकर विवाद हो गया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस अभी विवाद निपटारा कर रही थी की इसी दौरान एक पक्ष के धर्मेंद्र, राजनयन, जैसराम, केशवराम, वीर बहादुर व चंद्रप्रकाश कुछ लोगों के साथ दूसरे पक्ष के मनोज कुमार वर्मा की बाछनपुर में संचालित  दुकान पर पहुंच गए। दुकान पर मौजूद मनोज के चाचा प्रहलाद, रामराज, त्रिभुवन, पवन, सचिव को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। दुकान में तोड़फोड़ भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया। इस संबंध में थाना प्रभारी सर्वेश राय ने बताया कि मनोज कुमार ने तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी