Gorakhpur News: पति से नाराज महिला ने बेटी सहित खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर लगाई आग, तड़प-तड़प कर दे दी जान

मामला जिले के गुलरिहा क्षेत्र का है। पति किसी कार्यक्रम में साथ लेकर नहीं गया तो महिला ने गुस्से में अपने तीनों बच्चों पर मिट्टी का तेल उड़ल दिया। दो बच्चों ने भागकर जान बचा ली लेकिन एक बच्ची सहित महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2023 07:51 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2023 07:51 AM (IST)
Gorakhpur News: पति से नाराज महिला ने बेटी सहित खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर लगाई आग, तड़प-तड़प कर दे दी जान
जलकर मरी मां-बेटी की फाइल फोटो। -स्वजन

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां गुलरिहा क्षेत्र के ग्राम मोहिद्दीनपुर में कार्यक्रम में पति के अकेले चले जाने पर नाराज होकर पत्नी बेटी के साथ जलकर मर गई। इसमें दो बच्चे बच गए। घटना से पूरे गांव में चारों तरफ मातम पसरा है।

यह है पूरा मामला

मोहिद्दीनपुर निवासी श्रीकांत सिंह की शादी लगभग 19 वर्ष पहले पिपराइच थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा निवासी देव नारायण सिंह की पुत्री निर्मला से हुई थी। दोनों से तीन बच्चे हुए। बड़ी पुत्री 17 वर्षीय अर्पिता, 12 वर्षीय सलोनी और आठ वर्ष का बेटा विवेक है। गुरुवार को श्रीकांत की भांजी सुमित्रा पुत्री ओमप्रकाश निवासी रामपुर थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर को शादी के लिए देखने के को पिपराइच के मोटेश्वर शिव मंदिर में कार्यक्रम था। निर्मला भी कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार थी। किसी कारणवश पति ने पत्नी को साथ ले जाने से मना कर दिया और अकेले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए।

बेरहम मां ने तीनों बच्चों सहित खुद पर उड़ेला था मिट्टी का तेल

इससे नाराज होकर निर्मला ने पूरे परिवार को खाना खिलाने के बाद बर्तन धोया और तीनों बच्चों को साथ लेकर कमरे में चली गई। बड़ी बेटी ने बताया कि मां ने कहा कि जिसको साथ मरना हो वह पास रहे। मां की बातों को सुनकर बच्चे रोने लगे, लेकिन मां ने खुद के साथ बच्चों पर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया। अर्पिता ने बताया कि मां को ऐसा करता देख वह छोटे भाई और बहन को लेकर बाहर भागने की कोशिश करने लगी। मां के करीब होने के कारण छोटी बहन सलोनी चिपकी रह गई। भाई को बाहर लेकर जाने के बाद शोर मचाया। उधर, मां ने अंदर से दरवाजा बंद कर आग लगा ली। शोर सुनकर दरवाजे पर पहुंचे ग्रामीण दरवाजा तोड़कर जब तक अंदर पहुंचे तब तक दोनों जल चुके थे। घटना के दौरान 75 वर्षीय सास फूलमती असहाय होकर देखती रही।

परिवार में नहीं थी कोई अनबन

महिला के साथ बेटी के जलकर मरने की घटना से आसपास के लोगों में शोक है। पत्नी और बेटी को खो चुके श्रीकांत का रो-रो कर बुरा हाल था। श्रीकांत दोहा कतर में रहकर पाइप फीडर का काम करता है। आठ जनवरी को ही घर आया था।

chat bot
आपका साथी