Aadhaar Card Update: सरकार ने वापस ली आधार इस्तेमाल की नई एडवाइजरी, कहा- अपनी समझ से शेयर करें दस्तावेज

Aadhaar Card latest Updates सरकार ने आधार कार्ड से जुड़ी नई एडवाइजरी को वापस लेते हुए कहा है कि आप अपनी मर्जी से आधार नंबर शेयर कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने दुरुपयोग का हवाला देते हुए आधार हर किसी के साथ शेयर न करने की चेतावनी दी थी।

By Pragati ChandEdited By: Publish:Sun, 29 May 2022 03:43 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2022 07:10 PM (IST)
Aadhaar Card Update: सरकार ने वापस ली आधार इस्तेमाल की नई एडवाइजरी, कहा- अपनी समझ से शेयर करें दस्तावेज
Aadhaar Card Updates: आधार कार्ड इस्तेमाल को लेकर नई एडवाइजरी को सरकार ने ली वापस। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण टीम। Aadhar card update आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर नई एडवाइजरी को सरकार ने वापस ले लिया है। साथ ही इसे सामान्य गतिविधि बताते हुए अपनी समझ से आधार नंबर शेयर करने की बात कही है। बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आम जनता को अपने आधार की फोटो कापी किसी भी संगठन के साथ साझा नहीं करने की चेतावनी दी थी। आधार नंबर के दुरुपयोग का हवाला दिया गया था।

यूआईडीएआई की ओर से दी गई थी ये सलाह: यूआईडीएआई ने लोगों से ई-आधार डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कैफे में सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग करने से बचने के लिए भी कहा था। उनका कहना था कि, यदि कोई ऐसा करता है, तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ई-आधार की सभी डाउनलोड की गई प्रतियां उस कंप्यूटर से स्थायी रूप से हटा दी गई हैं।

आधार के दुरुपयोग से बचने के लिए ये करने की मिली थी सलाह: आधार कार्ड की फोटो कापी का दुरुपयोग रोकने के लिए जहां जरूरी हो वहां नकाबपोश (मास्क्ड) फोटो कापी ही शेयर करना चाहिए।

यूआईडीएआई ने लोगों को मास्क्ड आधार के इस्तेमाल का सुझाव भी दिया था। नकाबपोश आधार कार्ड में आपके 12 अंको के न्यूमेरिक कोड की पूरी संख्या नहीं दिखाई देती है। नकाबपोश आधार में केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड को आप आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

ई-आधार भी ओरिजिनल आधार जितना वैलिड: आधार एक 12 डिजिट पहचान संख्या है जो यूआईडीएआई भारत के निवासी को जारी करता है। यूआईडीएआई के पास आपका नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर, उंगलियों के निशान, पुतलियों का स्कैन, आपका फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होती है। यूआईडीएआई वेबसाइट से डाउनलोड ई-आधार की उतना ही वैलिड है जितना ओरिजिनल आधार होता है। कोई भी एजेंसी इसे लेने से इनकार नहीं कर सकती। यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी शिकायत की जा सकती है।

ये है आधार का महत्व इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेंडर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है।

chat bot
आपका साथी