राष्ट्रीय मतदाता दिवस : रैली में गूंजा पहले मतदान, फिर करें जलपान

नौतनवा फरेंदा और निचलौल तहसील में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक कर रहे थे। रैली में छात्रों ने लोगों को सभी काम छोड़कर मतदान करने की अपील की गई ।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 11:05 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 11:05 AM (IST)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस : रैली में गूंजा पहले मतदान, फिर करें जलपान
पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रंगोली का अवलोकन करते डीएम सत्येन्द्र कुमार (दाएं से दूसरे) जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। महराजगंज में मंगलवार को मतदाता दिवस धूम-धाम व उत्‍साह से मनाया गया। नौतनवा, फरेंदा और निचलौल तहसील में विभिन्न विद्यालयों की ओर से छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र विभिन्न जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक कर रहे थे। रैली में छात्रों ने लोगों को सभी काम छोड़कर मतदान करने की अपील की गई ।

एसडीएम ने दिलाया मतदान का शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। पहली बार मतदान करने वाली छात्रा वर्षा, पूजा, सौम्या, रुबा, सलीना आदि ने स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया। एसडीएम ने कहा कि मतदान नागरिकों का मौलिक अधिकार है, यह लोकतंत्र की सर्वोच्च ताकत है। एक भी मत न छूटे, इसके लिए एक दूसरे को मतदान के प्रति प्रेरित करना है। कालेज के प्रबंधक कैलाश नाथ सिंह, प्रधानाचार्य जनमेजय सिंह आदि उपस्थित रहे। क्राइस्ट द किंग स्कूल के बच्चों ने मतदाता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य फादर सोबिन, धीरेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ कुमार आदि उपस्थित रहे। रतनपुर स्थित विश्वभर नाथ जनता इंटरमीडिएट कालेज में मंगलवार को एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मौजूद सभी लोगों को बेहतर मतदान के लिए शपथ दिलाई गई । प्रधानाचार्य प्रभात पांडेय, प्रभाकर मिश्र, रवि कुमार, राजू प्रसाद, रबीश कुमार, आलोक त्रिपाठी, अभिमन्यु वरुण, बृजेश पांडेय, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

रंगोली बनाकर किया गया जागरूक

अभिनव विद्या मंदिर इंटर कालेज उदितपुर में मतदाता दिवस पर रंगोली व जागरूकता रैली का आयोजित किया गया। प्रबंधक शेषनारायण पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली ने आसपास क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। विद्यालय में शिक्षिका रितिका सिंह, शिल्पी सिंह, पूनम सिंह के नेतृत्व में छात्राओं ने रंगोली बनाया। प्रधानाचार्य गोपेश्वर चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता वोट के अधिकार का प्रयोग कर अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रख सकता है। अध्यापक कृष्ण कुमार, महेंद्र सिंह कुशवाहा, किशुन राम, मोहित प्रसाद, इंद्रसेन मिश्र, जयप्रकाश यादव, रामकेरे प्रसाद, सत्यप्रकाश यादव, जयगोविंद, हेमलता, दिनेश कुमार यादव, पुष्पराज सिंह, राजेंद्र प्रसाद, विश्वेश कुमार, कुलदीप पांडेय,मुन्नी चौरसिया, विपिन कुमार, दिलीप नारायण तिवारी,सरोज कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बृजमनगंज के जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्रों ने मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखकर शिक्षकों के साथ मतदाता जागरूकता की शपथ ली। प्रबंधक नवीन सिंह ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है जिसके माध्यम से हम सब मिलकर एक शसक्त सरकार बनाते है। निदेशक विकास सिंह, प्रधानाचार्य मधुसूदन दुबे, अरुणेश राय, मृत्युंजय पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी