पुलिस मुठभेड़ में बैंक के दो लुटेरों को गोली लगी, सात गिरफ्तार Gorakhpur News

घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि बैंक लूट कांड से जुड़े अपराधी मौजूद हैं। पुलिस ने तत्‍काल घेराबंदी शुरू कर दी। लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 02:54 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 10:23 AM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में बैंक के दो लुटेरों को गोली लगी, सात गिरफ्तार Gorakhpur News
पुलिस मुठभेड़ में बैंक के दो लुटेरों को गोली लगी, सात गिरफ्तार Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। छह दिसंबर 2019 को कोतवाली क्षेत्र के मालवीय रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में हुई 41 लाख रुपये की लूट का बस्ती पुलिस ने पर्दाफाश कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में तीन को गिरफ्तार किया गया जबकि चार अन्य साथियों को पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर पकड़ा गया।

लूट के 7.40 लाख रुपये बरामद

मुखिया फिरोज उर्फ इरफान पठान निवासी धूमनगंज,जनपद प्रयाग और उसका राइट हैंड सलमान उर्फ बटन निवासी खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। पकड़े गए बदमाशों के पास से बस्ती में बैंक से लूटी गई रकम में से सात लाख 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। फरेंदा में बैंक लूट का 25 हजार रुपया भी इनके पास से बरामद हुआ है। मुठभेड़ में दो लुटेरों के अलावा बांसी थाने के दरोगा जीवन त्रिपाठी घायल हुए हैं।

नौ टीमें लगी थीं गिरफ्तारी के लिए

शनिवार की शाम को पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। बताया बैंक लूट की घटना में शामिल लुटेरों को पकडऩे के लिए आइजी द्वारा गठित टीम के साथ ही एसटीएफ गोरखपुर की टीम भी काम कर रही थी। इसके अलावा उनकी ओर से आठ पुलिस टीमें लगाई गई थी। महाराजगंज जनपद पुलिस की ओर से भी एक टीम इसके लिए लगी हुई थी। शनिवार को भोर में पुलिस की संयुक्त टीमों ने वाल्टरगंज रोड पर हर्दिया चौराहे के पास बाग में मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरों को पकड़ लिया। इस दौरान लुटेरे विजय कश्यप निवासी हरीपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर, मुमताज अली निवासी बेलौहा थाना खेसरहा, जनपद सिद्धार्थनगर और अजय यादव निवासी बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को पुलिस ने पकड़ लिया।

इन दोनो बदमाशों को लगी है गोली

इनमें विजय कश्यप को दाहिने और मुमताज को बाएं पैर में गोली के छर्रे लगे। मुठभेड़ में शामिल बांसी कोतवाली के दरोगा जीवन त्रिपाठी के भी दाहिने हाथ में गोली लगी है। लुटेरों से पूछताछ के आधार पर इनके चार अन्य साथियों साबिर अली, अली हुसेन निवासीगण बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर,अल्ताफ निवासी बकैनिया, थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर व इरशाद निवासी नीमसराय मुंडेरा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से रकम के साथ ही एक पिस्टल, पांच कट्टा छह कारतूस लूट में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है।

chat bot
आपका साथी