खीरी लखीमपुर से आ रही थी यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस और गड्ढे में गिर गई

वह टूरिस्ट बस लखीमपुर खीरी से आ रही थी। अचानक रास्ते में गाय आ गई और बस एक गडढे में पलट गई। इसमें सभी यात्री घायल हो गए।

By Edited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 06:03 AM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 01:38 PM (IST)
खीरी लखीमपुर से आ रही थी यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस और गड्ढे में गिर गई
खीरी लखीमपुर से आ रही थी यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस और गड्ढे में गिर गई
गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती जिल के लिए हर्रैया स्थित मनोरमा नदी पर बने महूघाट पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोर में लखीमपुर खीरी से गोरखपुर जा रही टूरिस्ट बस गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे नौ यात्रियों समेत 11 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बाकी घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। लखीमपुर खीरी से गोरखपुर जा रही टूरिस्ट बस बस्ती जिले के महूघाट पुल पर पहुंची ही थी कि उसके सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में चालक का बस से नियंत्रण हट गया, जिससे बस सड़क से उतर कर गड्ढे में पलट गई।
बस में सवार 60 यात्रियों में से 43 वर्षीय सानिया खातून निवासी पटराना थाना मोतीपुर जनपद बहराइच, 55 वर्षीय मन्नुनिशा निवासी महेन देवरिया, 45 वर्षीय छाया देवी निवासी घंटाघर गोरखपुर, 45 वर्षीय सावित्री निवासी हजारीपुर गोरखपुर, 50 वर्षीय रामानंद निवासी गौरीबाजार देवरिया, 40 वर्षीय रीमा नवासी कप्तानगंज, कुशीनगर, 55 वर्षीय ईशा निवासी भौरीपाठक थाना रामपुर जनपद देवरिया, 32 वर्षीय अमीरुल्ला निवासी मोतीपुर बहराइच, 44 वर्षीय अजय कुमार सिंह निवासी लक्ष्मीगंज, कुशीनगर घायल हो गए। इन यात्रियों में गंभीर रूप से घायल सानिया खातून व मन्नुनिशा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा चालक 45 वर्षीय सोनू ¨सह पुत्र कर्म ¨सह व परिचालक 40 वर्षीय लवी पुत्र थाना पलियाकला जनपद लखीमपुर खीरी भी घायल हो गए हैं। दो को छोड़ शेष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस पर बैठा कर गोरखपुर भेज दिया।
chat bot
आपका साथी