गोरखपुर में तीन नई मंडियों का होगा निर्माण, गीडा में 25 एकड़ मिलेगी भूमि

गोरखपुर जिले में तीन नई मंडियां बनने जा रही हैं। गीडा ने 25 एकड़ भूमि देने का ेकहा है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मंडियों का निर्माण शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 11:54 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 11:54 AM (IST)
गोरखपुर में तीन नई मंडियों का होगा निर्माण, गीडा में 25 एकड़ मिलेगी भूमि
गोरखपुर में तीन नई मंडियों का होगा निर्माण, गीडा में 25 एकड़ मिलेगी भूमि

गोरखपुर, जेएनएन। जिले में तीन नई मंडियां बनाने की कवायद तेज हो गई है। मंडी समिति ने बड़हलगंज व महादेवा बाजार में जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। साथ ही गोरखपुर में एक अलग सब्जी मंडी के लिए जमीन की तलाश लगभग पूरी हो गई है। कालेसर में गीडा ने मंडी समिति को 25 एकड़ जमीन देने की सहमति दे दी है।

जिले में कुल चार मंडियां अस्तित्व में हैं। गोरखपुर, चौरीचौरा, सहजनवां व सोनबरसा में मंडी स्थापित हो चुकी हैं। तीन नई मंडियों के बनने से जनपद में मंडियों की संख्या सात हो जाएगी। बड़हलगंज व महादेवा बाजार में मंडी समिति छह से लेकर दस एकड़ तक जमीन तलाश रही है। बड़हलगंज मंडी की स्थिति लगभग साफ हो गई है। किसान तैयार हो गए हैं, शीघ्र ही दस एकड़ जमीन मंडी समिति को मिलने वाली है। महादेवा बाजार में भी नई मंडी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जमीन देखी जा रही है। महादेवा बाजार के पास ही एक जमीन देखी गई है। गोरखपुर में मंडी स्थापित है, उसमें सब्जी मंडी भी है, लेकिन सब्जी मंडी में जगह काफी कम होने से सब्जी व्यापारी अपना व्यापार गल्ला मंडी में कर रहे हैं।

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

इस संबंध में मंडी समिति के सचिव सेवाराम वर्मा का कहना है कि तीन नई मंडियों के बन जाने से जिले में व्यापार को बहुत बढ़ावा मिलेगा। साथ ही किसान मंडी में आकर अपने उत्पाद अच्छे मूल्य पर बेच सकेंगे। मंडी समिति का प्रयास है कि शीघ्र ही तीनों मंडियां अस्तित्व में आ जाएं। ताकि किसानों और व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी