छुट्टी बिताकर लौटने वालों की कोविड जांच के बाद ही होगी ज्वाइनिग

सीएमओ ने जनपद के सभी निवासियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। उन्होंने सभी से टीके की दोनों डोज लगवाने के साथ ही मास्क का प्रयोग करने को जरूरी बताया। शारीरिक दूरी रखने के साथ ही लोगों को भीड़ से बचना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया कि अवकाश लेकर जनपद से बाहर जाने वाले कर्मियों को कोरोना जांच के बाद ही फिर से कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:37 PM (IST)
छुट्टी बिताकर लौटने वालों की कोविड जांच के बाद ही होगी ज्वाइनिग
छुट्टी बिताकर लौटने वालों की कोविड जांच के बाद ही होगी ज्वाइनिग

संतकबीर नगर: कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रान के मामले कुछ देशों में सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी अगर अवकाश लेता है और जिले से बाहर जाता है तो वापस आने के बाद उसे कोविड की जांच के बाद ही कार्य पर लौटने की अनुमति दी जाएगी। यह व्यवस्था नियमित व संविदा कर्मचारियों पर भी समान रूप से लागू होगी।

सीएमओ ने जनपद के सभी निवासियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। उन्होंने सभी से टीके की दोनों डोज लगवाने के साथ ही मास्क का प्रयोग करने को जरूरी बताया। शारीरिक दूरी रखने के साथ ही लोगों को भीड़ से बचना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया कि अवकाश लेकर जनपद से बाहर जाने वाले कर्मियों को कोरोना जांच के बाद ही फिर से कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।

बिजली का खंभा गिरने से तीन घायल

धनघटा थाना क्षेत्र के हड़िया माफी व गोविन्दगंज के बीच नाले की खोदाई में बाधक बन रहे बिजली के खंभे को हटाते समय उसके गिरने से हड़िया माफी निवासिनी प्रेमशीला व उनकी पुत्री शर्मिला तथा एक मजदूर शिवा विद्युत पोल की चपेट में आने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे स्वजन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर पर इलाज के लिए ले गए।

हड़िया माफी निवासी प्रेमशीला अपनी पुत्री शर्मिला के साथ गोविन्दगंज बाजार से घर जा रही थी। वह अभी नाले की खोदाई स्थल को पार कर ही रहीं थी कि पोल नीचे गिरा, जिसकी चपेट में आकर मां-बेटी घायल हो गईं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नाले की खोदाई से पहले ही ग्रामीणों ने कहा था कि यदि सतर्कता नहीं बरती गई तो घटना हो सकती है, लेकिन वहां काम कर रहे लोगों ने बात नहीं मानी, जिसके चलते पोल नीचे गिर गया।

chat bot
आपका साथी