आज निरस्त रहेंगी पूर्वोत्तर रेलवे की यह ट्रेनें- देखें, कौन से रूट होंगे प्रभावित

मालगाडिय़ों को पास कराने के लिए 13 फरवरी को रेलवे के विभिन्न रूटों पर सात ट्रेनें निरस्त रहेंगी। गोरखपुर अप डायरेक्शन में सुबह सात से दस बजे तक कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:13 AM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 01:51 PM (IST)
आज निरस्त रहेंगी पूर्वोत्तर रेलवे की यह ट्रेनें- देखें, कौन से रूट होंगे प्रभावित
आज निरस्त रहेंगी पूर्वोत्तर रेलवे की यह ट्रेनें- देखें, कौन से रूट होंगे प्रभावित

गोरखपुर, जेएनएन। मालगाडिय़ों को पास कराने के लिए 13 फरवरी को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर सात सवारी गाडिय़ां निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार फ्रेट कन्वो प्लान के तहत पनियहवा प्वाइंट पर सुबह पांच से आठ बजे तक तथा गोरखपुर अप डायरेक्शन में सुबह सात से दस बजे तक कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।

निरस्त रहने वाली पैसेंजर ट्रेनें

- 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर। 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर। 55077/55078 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर। 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी।

प्रभावित होने वाली अन्य ट्रेनें

- 55011 सिवान-गोरखपुर पैसेंजर सिवान से एक घंटे की देरी से चलेगी।

- 55075 सिवान-गोरखपुर पैसेंजर कप्तानगंज में ही रुक जाएगी।

- 55076 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर कप्तानगंज से चलेगी।

- 55033 गोंडा-सीतापुर पैसेंजर बुढ़वल में टर्मिनेट हो जाएगी। 

सात दिन निरस्त रहेगी लखनऊ- रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के विलासपुर मंडल के तहत खोदरी अनूपपुर रेल खंड में डबलिंग कार्य चल रहा है। डबलिंग के चलते नॉन इंटरलॉकिंग होना है। ऐसे में 12535/12536 द्विसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस पांच मार्च तक लगातार निरस्त रहेगी।

आसान होगी मुंबई की राह, ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में 13 फरवरी को गोरखपुर से तथा 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से और 15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस में 12 फरवरी को गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 13 फरवरी को पनवेल से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

अब उदयपुर तक जाएगी कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस

राजस्थान के उदयपुर और अजमेर तक जाने वाले लोगों के लिए अ'छी खबर है। अब वे सीधे ट्रेन के जरिये जयपुर और उदयपुर तक की यात्रा पूरी कर सकते हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 19709/19710 जयपुर-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस को उदयपुर तक चलाने का निर्णय लिया है।

मुख्य जनसपंर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार कविगुरु एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार किया गया है। 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस 14 फरवरी से उदयपुर सिटी तक तथा 19709 जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस 11 फरवरी से उदयपुर सिटी से चलाई जाएगी।

यह ट्रेन जयपुर से उदयपुर के बीच अजमेर, भिलवाड़ा, चंदेरिया, मावली और राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार होने से अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

chat bot
आपका साथी