दिव्यांग छात्राओं की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

गोरखपुर : विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को एडी राजकीय कन्या इंटर कालेज में दिव्यांग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Dec 2017 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 01:08 AM (IST)
दिव्यांग छात्राओं की  प्रस्तुतियों ने मोहा मन
दिव्यांग छात्राओं की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

गोरखपुर : विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को एडी राजकीय कन्या इंटर कालेज में दिव्यांग बच्चों के वातावरण सृजन के लिए आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिव्यांग छात्राओं ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय दिव्याग छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में आगे हैं। सरकार की तरफ से भी इनके लिए बहुत सी योजनाएं चलायी जा रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक जीपी सिंह भदौरिया ने दिव्याग छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। राजकीय जुबिली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नंद प्रसाद यादव ने दिव्यांगों को समाज से सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम में दिव्याग छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी उपेंद्र मणि त्रिपाठी, राजकीय बालिका स्पर्श इंटर कालेज के अरूण कुमार, अनिल, अरुणा सिंह, प्रियंका सिंह, प्रज्ञा सिंह, नंदिनी सिंह, तृप्ति वर्मा, अनुपमा, अंबकेश्वर सिंह, एडी की प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम की आयोजक रेमी यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी