मंडी से बाजार पहुंचते-पहुंचते दो गुनी हो रही सब्ज्यिों की कीमत Gorakhpur News

मंडी में 15 रुपये गोभी 10 रुपये बैगन और 30 रुपये परवल खरीदकर फुटकर विक्रेता ग्राहकों से दोगुनी से ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं। मंडी में सोमवार को सब्जी की सौ से ज्यादा गाड़ियां पहुंची जिसे खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिली।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 12:10 PM (IST)
मंडी से बाजार पहुंचते-पहुंचते दो गुनी हो रही सब्ज्यिों की कीमत Gorakhpur News
थोक और फुटकर सब्जियों की कीमत में भारी अंतर है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। मंडी में भरपूर आवक के चलते हरी सब्जियां 40 फीसद तक सस्ती हो गई हैं, लेकिन अभी इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। मंडी में 15 रुपये गोभी, 10 रुपये बैगन और 30 रुपये परवल खरीदकर फुटकर विक्रेता ग्राहकों से दोगुनी से ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं। मंडी में सोमवार को सब्जी की सौ से ज्यादा गाड़ियां पहुंची जिसे खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिली। इनमें सिर्फ गोभी की 60 गाड़ियां थी। करीब दो माह से महंगी सब्जी खरीद रहे लोगों ने लिए राहत भरी खबर है।

कम हुए हरी सब्ज्यिों के मूल्‍य, आलू-प्‍याज अब भी गरम

आलू-प्याज को छोड़ दिया जाए तो सभी सब्जियाेें के भाव में कमी आई है। इसका असर मंडी में दिखाई दिया। लगातार दूसरे दिन मंडी में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। महंगी होने के कारण बहुत से ठेले वालों ने सब्जी बेचना बंद कर दिया था वे भी मंडी माल लेने पहुंचे। हरे मटर ने बाजार में दस्तक तो दी है, लेकिन अभी वह आम लोगाें की पहुंच से दूर ही रहेगा। थोक कारोबारी हाजी रमजान के मुताबिक आगरा के शमशाबाद से गोभी की पचास से ज्यादा गाड़ियां आ रही हैं। यही हाल अन्य सब्जियों का भी है। अगले सप्ताह तक सब्जियों की कीमत और गिर सकती है।

सोमवार को सब्जियों की कीमतें (रुपये में)

थोक                   फुटकर

नेनुआ - 12-15      30-40

भिंडी - 15-20         40-45            

बैगन - 10-12         24-30

टमाटर - 36-40      50-60

करेला - 15-18      30-36

परवल - 30- 35     50-60

लौकी - 08- 12      20-25

हरी मिर्च 40-45    60-65

आलू  34-36        40-45

प्याज - 50-60      60-70

गोभी - 14- 16        28-36

खीरा - 18- 20       30-36

साग- 10-12           28-30

मटर - 80-82          110-120

नोट : क्वालिटी और साइज के हिसाब से सब्जियों की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।

chat bot
आपका साथी