आसमान पहुंचा हरी सब्जियों का भाव, बीस रुपये प्रति किलो बढ़ा मूल्य Gorakhpur News

खेतों में बारिश का पानी लगा होने के कारण सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। इससे मंडी में सब्जियों की आवक कम हुई है। आसपास के गांवों से भी कम सब्जियां फुटकर मंडियों में तक पहुंच रही हैं। अधिकांश हरी सब्जियों के मूल्य बढ़ गए हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:30 AM (IST)
आसमान पहुंचा हरी सब्जियों का भाव, बीस रुपये प्रति किलो बढ़ा मूल्य Gorakhpur News
सरसों तेल के बाद अब हरी सब्जियों के भाव आसमान पहुंच रहे हैं। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। पिछले चार दिनों में सब्जियों के भाव में 20 रुपये किलाे तक बढ़ोतरी हुई है। शहर के शास्त्री चौक, बेतियाहाता, बेनीगंज, गोरखनाथ, जाफरा बाजार, सूरजकुंड, शाहपुर, कूड़ाघाट सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव में पांच से दस रुपये का अंतर तो है, लेकिन पहले की अपेक्षा भाव में तेजी बरकरार है। विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों की कीमत में रोज अंतर आ रहा है। बारिश के कारण सब्जियां महंगी हाे रही है।

इसलिए बढ़ा भाव

खेतों में बारिश का पानी लगा होने के कारण सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। इससे मंडी में सब्जियों की आवक कम हुई है। आसपास के गांवों से भी कम सब्जियां फुटकर मंडियों में तक पहुंच रही हैं। मंगलवार को तेज बारिश की वजह से भी सब्जियों की अस्थायी दुकानें आम दिनों के मुकाबले कम दिखाई दी। फुटकर मंडी में गोभी 60 से 70 ताे परवल 60 रुपये किलो बिका, जबकि नेनुआ, भिंडी, बैंगन एवं लौकी 35 से 45 रुपये किलो तक बिका। अगर बारिश इसी तरह होती रही ताे सब्जियों के दामों में और भी उछाल आ सकता है।

सब्जी विक्रेता संतोष के मुताबिक गांवों से सब्जियां कम आ रही है, इसलिए भाव बढ़ा हुआ है। लगातार बारिश हुई तो सब्जी की कीमत और बढ़ेगी। महेवा मंडी के थोक कारोबारी रमजान मेकरानी ने बताया कि सब्जियों का भाव बारिश की वजह से बढ़ा है। खेत में पानी लगने की वजह से भिंडी, बैंगन, परवल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

चार रुपये महंगा हुआ प्याज, आलू स्थिर

सब्जियों की तरह प्याज के भाव में भी बढ़ोतरी हुई है। पहलेे बाजार में 26 रुपये किलो प्याज था जो बढ़कर 30 रुपये किलो हो गया है। जबकि आलू का भाव स्थिर है। अभी बाजार में आलू 20 रुपये उपलब्ध है। प्याज कारोबारी मोहम्मद शम्स ने बताया कि फिलहाल मंडी में नासिक एवं इंदौर से प्याज की आपूर्ति हो रही है। बारिश ने प्याज को काफी नुकसान पहुंचाया है इसलिए वहां भी भाव चढ़ा हुआ है। अक्टूबर में नई फसल आने के बाद प्याज सस्ता होगा।

सब्जी का भाव

गोभी - 60

खीरा - 30

बैंगन - 45

भिंडी - 40

परवल - 60

गोभी - 60

कटहल - 35

टमाटर - 30

करौला - 40

नेनुआ- 40

लौकी - 35

हरीमिर्च - 60

(स्रोत : सब्जी विक्रेताओं से बातचीत पर के आधार। सब्जियों के भाव प्रति किलो) 

chat bot
आपका साथी