जी जैसी आपकी मर्जी, ने किया नारी विसंगतियों पर प्रहार का मंचन Gorakhpur News

नादिरा जहीर द्वारा लिखित व वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीनारायण पांडेय द्वारा निर्देशित इस नाटक में चार अलग-अलग कहानियों के जरिए नारी विसंगतियों पर कलाकारों ने अभिनय से करारा प्रहार किया।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 09:03 PM (IST)
जी जैसी आपकी मर्जी, ने किया नारी विसंगतियों पर प्रहार का मंचन Gorakhpur News
जी जैसी आपकी मर्जी, ने किया नारी विसंगतियों पर प्रहार का मंचन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। जागरूक गोरखपुर(जागो) और  दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय महिला कल्याण संगठन के संयुक्त आयोजन में अभियान थियेटर ग्रुप द्वारा जी, जैसी आपकी मर्जी नाटक की प्रस्तुति शनिवार विवि संवाद भवन में हुई। नादिरा जहीर द्वारा लिखित व वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीनारायण पांडेय द्वारा निर्देशित इस नाटक में चार अलग-अलग कहानियों के जरिए नारी विसंगतियों पर कलाकारों ने जोरदार अभिनय से करारा प्रहार किया।

ऐसे शुरू होती है कहानी

कहानी की शुरुआत 14 साल की दीपा राय से शुरू होती है। जिसे गर्भ में ही मारने का प्रयास किया जाता है।  दूसरी कहानी में एक मराठी लड़की वर्षा पोटे के माध्यम से लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को बहुत ही बारीकी से दर्शाया गया। नाटक की अगली कहानी में सुल्ताना नाम की महिला के माध्यम से तीन तलाक से पीडि़त महिला की व्यथा को दर्शाया गया।

मुख्य अतिथि प्रो.विनोद सोलंकी ने नाटक की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण को बल देने वाला बताया। बतौर विशिष्ट अतिथि सीमा आदित्य वर्मा ने महिलाओं को मुखर होने की सलाह दी। धन्यवाद ज्ञापन विवि महिला कल्याण संगठन से प्रो. सुषमा पांडेय ने किया।

कार्यक्रम परिकल्पना व संयोजक जागो के अमित सिंह पटेल ने कहा कि आज के दिन को विश्व महिला दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें कलाकार अतिथि और दर्शक सिर्फ महिलाए ही होंगी।

नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी और अभियान थियेटर के निदेशक श्रीनारायण पांडेय व संचालन शिवांगी गोयल ने किया।

इस अवसर पर प्रो.नूतन त्यागी, प्रो. मालविका श्रीवास्तव, प्रो. सुधा यादव, रीना बत्रा कुशवाहा, प्रो.उमा श्रीवास्तव, सुधा मोदी, रेनू सिंह, नेहा मणि, आकांक्षा, आरुषि, आकृति आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी