पुलिस की रडार पर जमानत लेकर बाहर आए बदमाश, जल्द होंगे सलाखों के पीछे

जमानत पर बाहर आए अपराधियों की खोजबीन पुलिस ने शुरू कर दी है।

By Edited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 08:50 AM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 09:53 AM (IST)
पुलिस की रडार पर जमानत लेकर बाहर आए बदमाश, जल्द होंगे सलाखों के पीछे
पुलिस की रडार पर जमानत लेकर बाहर आए बदमाश, जल्द होंगे सलाखों के पीछे

गोरखपुर, जेएनएन : कुशीनगर जनपद में जमानत पर बाहर आए बदमाशों की कुंडली तैयार की जा रही है। जिससे कि इनके पल-पल की गतिविधियों के बारे में जानकारी हो सके। पुलिस को आशंका है कि जमानत पर बाहर आए बदमाश अपराध की घटनाओं को अंजाम दे कानून-व्यवस्था को चुनौती दे सकते हैं। ऐसे में पुलिस की रडार पर आए ये बदमाश जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। यही नहीं मजबूत कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस बीते पांच से दस वर्षों में सक्रिय अपराधियों को भी चिह्नित कर उनसे जुड़ी जानकारी एकत्रित कर रही है। इसमें कौन बदमाश कब और किस घटना में शामिल रहा, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। वह जेल में है, या बाहर। जमानत पाए अपराधियों के जमानत लेने वाले लोग कौन हैं, तथा इन बदमाशों की मौजूदा स्थिति क्या है, आदि का पता लगाया जा रहा है। थानावार पांच-पांच शातिर बदमाश चिह्नित किए गए हैं, जो हाल में जमानत पर बाहर आए हैं। उनकी जमानत निरस्त करा शिकंजा कसने की तैयारी है। पुलिस की नजर इनके संपर्क में रह रहे लोगों पर भी है, जिससे कि बदमाश अपने मकसद में कामयाब न होने पाए। बदमाशों पर थाने के साथ-साथ गठित विशेष टीम की भी नजर है। पुलिस जल्द ही अभियान चलाकर इन बदमाशों पर शिकंजा कस कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने का कार्य करेगी। अपराध नियंत्रण के साथ मजबूत कानून-व्यवस्था की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। थानावार जमानत पर बाहर आए बदमाशों को चिह्नित कर उनसे जुड़े ब्योरा एकत्रित कराया जा रहा है। ------- अपराध व अपराधियों पर कसें नकेल : एसपी एसपी विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कस कानून का राज स्थापित कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गंभीर अपराध के लंबित मामलों व विवेचनाओं को लेकर थानेदार सक्रियता बरतें। थाने आए फरियादियों की सुन उन्हें त्वरित न्याय दिलाएं, अनावरण व कार्रवाई में देरी से पुलिस व नागरिकों के बीच दूरी बनती है। यौन अपराध के आरोपियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ उन्हें बिना देर लगाएं जेल भेजें। वे रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभा कक्ष में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टाप टेन अपराधियों की सूची अद्यतन कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। पुरस्कार घोषित अपराधी हर हाल में सलाखों के पीछे हों। लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराध के मामलों में बिना समय गवांए पुलिस के जिम्मेदार अफसर मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत होकर उचित कार्रवाई करें। गो-तस्करी, अवैध शराब, खनन पर हर हाल में अंकुश लगाएं। इसमें लिप्त लोगों पर गुंडा व गैंगेस्टर की कार्रवाई करें। कहा कि महिला अपराध को रोकना प्रमुखता में है। यौन अपराध की सूचना पर खुद थानेदार मौके पर पहुंच वास्तविकता जानें और आरोपियों के साथ सख्ती से पेश आएं। डाग स्कवाड की सक्रियता और भी बढ़ाई जाए। घटनाओं का पर्दाफाश व लंबित विवेचनाओं का निस्तारण कर अपराध नियंत्रित करें। दंगा नियंत्रण यंत्रों के रख-रखाव को लेकर विशेष सजगता बरती जाए। मालखानों से जुड़े मामलों के निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि पुराने मामलों को प्रमुखता के आधार पर निस्तारित कराएं। इससे पूर्व सैनिक सम्मलेन का आयोजन हुआ, जहां पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुन एसपी ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। एएसपी एपी ¨सह, सीओ सदर फूलचंद कन्नौजिया, कसया नितेश प्रताप ¨सह, पीआरओ नीरज शाही, गोपाल पांडेय व सभी थानेदार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी