दवा कराने आया बाल अपचारी मेडिकल कालेज से भागा

मेडिकल कालेज में दवा कराने आया बाल अपचारी पुलिस को चकमा देकर भाग गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 09:37 AM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 09:37 AM (IST)
दवा कराने आया बाल अपचारी मेडिकल कालेज से भागा
दवा कराने आया बाल अपचारी मेडिकल कालेज से भागा

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कालेज में दवा कराने आया बाल अपचारी गुरुवार शाम होमगार्ड का हाथ छुड़ाकर भाग गया। गुलरिहा पुलिस सूचना दर्ज कर किशोर की तलाश कर रही है। 1मेडिकल कालेज संवाददाता के अनुसार संतकबीरनगर, मेंहदावल के घोड़ा गली निवासी किशोर को कैंपियरगंज पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था,नाबालिग होने की वजह से मजिस्ट्रेट ने उसे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया था। गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर सम्प्रेक्षण गृह के फार्मासिस्ट पराशर मुनि दूबे व होमगार्ड कृष्णानंद राय बीआरडी मेडिकल कालेज की ओपीडी में दिखाने ले आए थे। 1लौटते समय मेडिकल कालेज गेट पर किशोर को होमगार्ड के साथ छोड़ फार्मासिस्ट दवा लेने चले गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान होमगार्ड को खासी आ गई। किशोर उसका हाथ छुड़ा कर भाग गया।

--------------

बाइक में टक्कर मारकर लूटी चेन गोरखपुर :गोरखनाथ क्षेत्र में स्टेशन मास्टर की बाइक में टक्कर मारने के बाद बदमाश उनकी प8ी की चेन लेकर फरार हो गया। 1एकतानगर, माधवधाम निवासी उमेश चंद्र उनौला रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात है। एक जुलाई की रात में प8ी रूपा रानी के साथ कार्यक्रम से लौट रहे थे। चंद्रा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाश उनकी बाइक में टक्कर मारकर भाग निकला। अनियंत्रित होकर उमेश बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। उठने पर प8ी ने देखा तो गले में चेन नहीं है। बदमाश चेन लेकर फरार हो गए। घटना के कई दिनों बाद पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।गोरखपुर : गोरखनाथ क्षेत्र में स्टेशन मास्टर की बाइक में टक्कर मारने के बाद बदमाश उनकी प8ी की चेन लेकर फरार हो गया। 1एकतानगर, माधवधाम निवासी उमेश चंद्र उनौला रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात है। एक जुलाई की रात में प8ी रूपा रानी के साथ कार्यक्रम से लौट रहे थे। चंद्रा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाश उनकी बाइक में टक्कर मारकर भाग निकला। अनियंत्रित होकर उमेश बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। उठने पर देखा तो गले में चेन नहीं है। बदमाश चेन लेकर फरार हो गए। घटना के कई दिनों बाद पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।

chat bot
आपका साथी