10 लाख की हेराफेरी की जांच शुरू, प्रबंधक समेत तीनों आरोपितों को बयान के लिए पुलिस ने थाने पर बुलाया Gorakhpur News

कोतवाल प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रबंधक मिलाप चंद्र उप प्रबंधक उज्ज्वल सिंह सचिन सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की जा रही है। इन पर 10 लाख रुपये हड़पने के आरोप हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 08:26 AM (IST)
10 लाख की हेराफेरी की जांच शुरू, प्रबंधक समेत तीनों आरोपितों को बयान के लिए पुलिस ने थाने पर बुलाया Gorakhpur News
10 लाख की हेराफेरी की जांच शुरू, प्रबंधक समेत तीनों आरोपितों को बयान के लिए पुलिस ने थाने पर बुलाया Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की बढऩी (बांसगांव-गोरखपुर) शाखा पर 10 लाख रुपये की हेराफेरी के आरोपों की जांच शुरू हो गई। पुलिस ने आरोपित प्रबंधक व उप प्रबंधक समेत तीनों आरोपितों को बयान देने के लिए बांसगांव थाने पर बुलाया है।

महिला खाताधारक ने किया है केस

सेंट्रल बैंक की बढऩी शाखा पर तैनाती के दौरान तत्कालीन प्रबंधक मिलाप चंद व उप प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ ग्राम गोपालपुर बढऩी निवासी कुमुद रानी ने 10 लाख रुपये हड़पने के आरोप में बुधवार को धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कराया था।

प्रबंधक ने महिला के आरोपों को निराधारा बताया

आरोपों की जद में आए बढऩी के शाखा प्रबंधक मिलाप चंद ने कुमुद रानी के आरोपों को खारिज कर दिया। कहा कि महिला का आरोप निराधार है। महिला ने लोन का 10 लाख रुपये भी ले लिया और हमारे ऊपर धोखाधड़ी का केस भी दर्ज करा दिया।

प्रबंधक का हाल ही में हुआ तबादला

मालूम हो कि धोखे से 10 लाख रुपये हड़पने के आरोपों की जद में प्रबंधक मिलाप चंद्र और उप प्रबंधक उज्ज्वल सिंह का बढऩी शाखा से अभी हाल ही में तबादला हुआ है।

कोतवाल प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रबंधक मिलाप चंद्र, उप प्रबंधक उज्ज्वल सिंह, सचिन सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी