स्टेट बैंक का मैनेजर, कैशियर व दलाल गिरफ्तार, जानें-क्या है मामला

स्टेट बैंक के मैनेजर कैशियर और एक दलाल ने मिलकर एक व्यक्ति का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया और उसके खाते से 1.10 हजार निकाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 02:30 PM (IST)
स्टेट बैंक का मैनेजर, कैशियर व दलाल गिरफ्तार, जानें-क्या है मामला
स्टेट बैंक का मैनेजर, कैशियर व दलाल गिरफ्तार, जानें-क्या है मामला

गोरखपुर, जेएनएन। संतकबीर नगर जिले की कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक किसान के नाम क्रेडिट कार्ड बनाकर एक लाख दस हजार रुपये गबन करने के मामले में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर और दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोप है कि उक्त सभी के द्वारा क्रेडिट कार्ड बनाकर खाते से धन की निकासी कर बंदरबांट कर लिया गया।

गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी फूलचंद्र पुत्र रामानंद यादव ने 19 जून को कोतवाली खलीलाबाद में तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि वह किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए संतकबीर नगर जिले में भारतीय स्टेट बैंक की मगहर शाखा पर गया था। 23 अप्रैल 2019 को बैंक के शाखा प्रबंधक देवशक्ति त्रिपाठी ने उन्हें विध्याचल चौधरी नाम के एक व्यक्ति से मिलकर पत्रावली तैयार करवाने को कहा था।

इस क्रम में उक्त व्यक्ति से मिलने के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक ने उनसे कई कागजातों पर हस्ताक्षर करवाया लिया। कुछ दिन बाद उसके खाते से एक लाख दस हजार रुपये निकाल लिए जाने की जानकारी मिली।

एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपितों की तलाश की जा रही थी। तीनों को मगहर कस्बे की एक चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार लोगों में बैंक के शाखा प्रबंधक देवशक्ति त्रिपाठी पुत्र स्व. जगदीश त्रिपाठी निवासी बंडा बाजार थाना धनघटा, कैशियर शैलेश नाथ त्रिपाठी पुत्र स्व. शंभूनाथ त्रिपाठी निवासी चौकड़ी थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर और विध्याचल चौधरी पुत्र स्व. दयाशंकर चौधरी निवासी ग्राम बेल्डुहा थाना महुली संतकबीर नगर शामिल हैं। पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर चाय की दुकान पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी