डुमरियागंज में स्वागत द्वार की शटरिग गिरी, छह घायल

विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कितने गुणवत्तापरक हो रहे हैं इसकी बानगी डुमरियागंज नगर पंचायत के बैदौलागढ़ में विधायक निधि से बन रहे स्वागत द्वार निर्माण से समझा जा सकता है। लगभग 12 लाख रुपये की लागत से इस द्वार का निर्माण एक महीने से हो रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jan 2022 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 10:45 PM (IST)
डुमरियागंज में स्वागत द्वार की शटरिग गिरी, छह घायल
डुमरियागंज में स्वागत द्वार की शटरिग गिरी, छह घायल

सिद्धार्थनगर : विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कितने गुणवत्तापरक हो रहे हैं इसकी बानगी डुमरियागंज नगर पंचायत के बैदौलागढ़ में विधायक निधि से बन रहे स्वागत द्वार निर्माण से समझा जा सकता है। लगभग 12 लाख रुपये की लागत से इस द्वार का निर्माण एक महीने से हो रहा था। गुरुवार को जब शटरिग खोलने का वक्त आया तो न सिर्फ शटरिग भरभरा का गिर गई, बल्कि स्वागत द्वार ढ़ांचे का आधा हिस्सा नीचे लटक गया। शटरिग गिरने के कारण छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी बेवां भेजा गया।

स्वागत द्वार निर्माण का भूमिपूजन एक माह पहले डुमरियागंज विधायक ने किया था। काम की जिम्मेदारी सिडको के संविदा जेई भूपेंद्र सिंह की थी, जिन्होंने सेमुआडीह के मुलायम को ठीका सुपुर्द किया था। दस दिन पूर्व इसका ढ़ांचा खड़ा किया गया था। छह जनवरी को दोपहर बाद जब मजदूर शटरिग खोल रहे थे तो वह भरभरा कर गिरने लगा और द्वार का एक हिस्सा पूरी तरह नीचे लटक गया। शटरिग खोलने वाले तीन मजदूर भी ऊपर ही फंस गए, जिन्हें जेसीबी की मदद से बाद में उतारा गया। इस दुर्घटना में कस्बा निवासी मौलाना निजामुद्दीन, 42, उनकी पत्नी व तीन वर्षीय बच्चा सहित 72 वर्षीय सनाउल्लाह निवासी बसडिलिया, मंजर हुसेन व मेंहदी हसन बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार और ईओ शिवकुमार पहुंचे। सुरक्षा को देखते हुए जेसीबी की मदद से ही द्वार का नीचे लटक रहा हिस्सा तोड़कर गिराया गया। इस संबंध में एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि दुर्घटना ठीकेदार की लापरवाही के चलते हुई है। उन्हें जानकारी नहीं है कि निर्माण कार्य कौन सा ठीकेदार करा रहा था। जानकारी प्राप्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और उसे काली सूची से संबद्ध किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी