गोरखपुर में एमआर से असलहा के बल पर 30 हजार की लूट

बेखौफ लुटेरों ने गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में मल्हीपुर गांव के पास एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) को तमंचा लगाकर 30 हजार रुपये लूट लिए।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 01:54 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 02:00 PM (IST)
गोरखपुर में एमआर से असलहा के बल पर 30 हजार की लूट
गोरखपुर में एमआर से असलहा के बल पर 30 हजार की लूट

गोरखपुर, जेएनएन। सहजनवां क्षेत्र में मल्हीपुर गांव के पास एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) को तमंचा लगाकर 30 हजार रुपये लूट लिए। मोबाइल फोन और जरूरी कागजात भी बदमाश लेकर चले गए हैं। क्षेत्र के तिनहरा गांव निवासी एमआर दिलीप तिवारी गोरखपुर से बाइक से घर जा रहे थे। मल्हीपुर प्राथमिक विद्यालय के पास  खड़े तीन युवकों ने असलहे के बल पर उन्हें रोक लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए 30 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, हेलमेट तथा जरूरी कागजात लूट कर फरार हो गए। सहजनवां थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस क्लब से दारोगा के 50 हजार रुपये व मोबाइल चोरी

उधर, गोरखपुर पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्लब से दारोगा के 50 हजार रुपये व मोबाइल चोरी हो गए। दारोगा ने अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली थाने के एसएसआइ (वरिष्ठ उप निरीक्षक) सूर्यकांत पंडित पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्लब में रहते हैं। 10 अप्रैल को एसबीआइ की बैंक रोड स्थित शाखा से उन्होंने अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाले थे। डयूटी खत्म होने पर रात में पुलिस क्लब चले गए। बैग में रखे रुपये व मोबाइल तकिया के पास रखकर सूर्यकांत सो गए। सुबह जगे तो बैग व मोबाइल गायब था। इसकी जानकारी उन्होंने क्लब में रहने वाले दूसरे दारोगा व आरआइ को दी।

खोजबीन के बाद कुछ पता न चलने पर शनिवार को कैंट थाने पहुंच तहरीर दी। चार माह के  भीतर पुलिस लाइन में चोरी की यह तीसरी घटना है। दिसंबर में डीसीआरबी में तैनात महिला सिपाही के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर गहने व सामान उठा ले गए थे। एक सप्ताह पहले राजघाट थाने में तैनात सिपाही के आवास में नकब लगाकर चोर रुपये व सामान उठा ले गए थे। प्रभारी निरीक्षक कैंट रवि राय ने बताया कि जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी