Today's Major Programs In Gorakhpur: आज खुलेगा रेल म्यूजियम का ताला, आकाशवाणी का बंद हुआ ट्रांसमीटर भी खुलेगा

कोरोना संक्रमण के चलते महीनों से बंद चल रहा रेल म्यूजियम सह हेरिटेज प्लाजा 24 नवंबर से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा कान्य कुंज वैश्य समाज के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:05 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:05 AM (IST)
Today's Major Programs In Gorakhpur: आज खुलेगा रेल म्यूजियम का ताला, आकाशवाणी का बंद हुआ ट्रांसमीटर भी खुलेगा
आज से खुल जाएगा रेल म्‍यूजियम। फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन : कोरोना संक्रमण के चलते महीनों से बंद चल रहा रेल म्यूजियम सह हेरिटेज प्लाजा 24 नवंबर से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। मनोरंजन के लिए यहां आने वाले लोग दोपहर बाद 2 से शाम 7 बजे तक म्यूजियम का आनंद उठा सकते हैं। हालांकि साप्ताहिक तौर पर सोमवार को बंदी रहेगी। कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए प्रवेश गेट पर सबकी जांच होगी। आने वाले हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के पकड़े जाने या म्यूजियम में इधर- उधर थूकने पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। रेल म्यूजियम के खुलने से पहले ही आकाशवाणी का गोरखपुर केंद्र भी आज से खुल जाएगा, जिसका ट्रांसमीटर तीन दिन पहले बंद कर दिया गया था।मंगलवार की सुबह से ट्रांसमीटर खुलते ही श्रोता एक बार फिर से रेडियो सेट पर सुन सकेंगे- '303.03 मीटर यानी 909 किलो हट्ज पर ये आकाशवाणी का गोरखपुर केंद्र है'। महानिदेशालय ने 10 किलोवाटर के मोबाइल ट्रांसमीटर से प्रसारण शुरू करने की की हरी झंडी सोमवार की देर रात स्थानीय अधिकारियों को मिली। महानिदेशालय के निर्देश पर ही 21 नवंबर को 11 बजे दिन में ट्रांसमीटर पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।

सपा प्रदेश अध्यक्ष बनाएंगे जीत की रणनीति

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं की बैठक बैठक तारामंडल स्थित सत्यम लान में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन में अपने प्रत्याशी की जीत की रणनीति बनाई जाएगी।

निकाली जाएगी शोभायात्रा

श्री कान्य कुंज वैश्य समाज के तत्वावधान में शोभा यात्रा प्राचीन उदासीन हलवा बाबा मंदिर, घासी कटरा से सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। इसके अलावा महफिल-ए-गौसुलवरा का आयोजन नार्मल स्थित मस्जिद मुबारक खां शहीद में दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा।

बीबीए में एससी का प्रवेश आज

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन की ओर से बीबीए प्रथम वर्ष में मंगलवार को अनुसूचित जाति संवर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जाएगा। मंगलवार को इस संवर्ग के ऐेसे अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 36 या उससे अधिक अंक हासिल किए हों। प्रवेश कार्य विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी