बुजुर्गों को हो रही परेशानी, बदला आइएफएससी कोड तो खाते में नहीं पहुंची पेंशन

छह बैंकों के विलय होने से आइएफएससी कोड बदल गया है। संतकबीर नगर में समाज कल्याण विभाग के जरिए वृद्धा पेंशन पाने वाले तमाम लोगों के बैंक खाते में पेंशन नहीं पहुंची है। इसकी वजह से बुजुर्ग महिला और पुरुष समाज कल्याण के दफ्तर का चक्कर लगाने को विवश हैं।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 04:48 PM (IST)
बुजुर्गों को हो रही परेशानी, बदला आइएफएससी कोड तो खाते में नहीं पहुंची पेंशन
आइएफएससी कोड बदलने से खाते में नहीं पहुंची पेंशन। प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : छह बैंकों के विलय हो जाने से आइएफएससी कोड बदल गया है। संतकबीर नगर में इसकी वजह से समाज कल्याण विभाग के जरिए वृद्धा पेंशन पाने वाले तमाम लोगों के बैंक खाते में पेंशन नहीं पहुंची है। इसकी वजह से बुजुर्ग महिला और पुरुष हर दिन बैंक शाखा व समाज कल्याण के दफ्तर का चक्कर लगाने के लिए विवश हैं। यहां के कर्मी उन्हें बैंक शाखा में जाने की सलाह देते हैं, जबकि बैंककर्मी इन्हें समाज कल्याण विभाग जाने के लिए कहते हैं।

पूर्व का बदल गया आइएफएससी कोड

ओरीएंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) व यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया (यूबीआइ) का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में, सिंडीकेट बैंक का कैनरा बैंक में, आंध्रा बैंक व कारपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक आफ इंडिया में तथा इलाहाबाद बैंक का विलय कुछ माह पूर्व इंडियन बैंक में हो गया है। इसके चलते पूर्व का आइएफएससी कोड बदल गया है। पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के जरिये इस साल जुलाई में 75931 बुजुर्गों के बैंक खाते में 11 करोड़ 34 लाख 16 हजार 500 रुपये भेजा गया था। वहीं इस साल अक्टूबर में 74340 बुजुर्गों के बैंक खाते में 11 करोड़ 15 लाख 11 हजार 500 रुपये बैंक खाते में भेजा गया था। आइएफएससी कोड बदल जाने के वजह से तमाम बुजुर्गों के खाते में पेंशन नहीं पहुंची है। इधर कई दिनों से कई बुजुर्ग बैंक शाखा व विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग में चक्कर लगा रहे हैं।

जल्द ही दूर हो जाएगी ये समस्या

नाथनगर ब्लाक के ठाठर गांव के गोवर्धन, खलीलाबाद ब्लाक के मैनसिर गांव के रामप्यारे, इसी ब्लाक के मंझरिया गांव के रामसहाय सहित सात बुजुर्ग दोपहर के तीन बजे तक पहुंचे। इन लोगों ने प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को अपना बैंक पासबुक दिखाते हुए कहा कि उनके खाते में पेंशन नहीं पहुंची। इस पर अधिकारी ने कहा कि आइएफएससी कोड बदलने की वजह से यह समस्या आई है। जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी।

समस्या दूर करने के लिए निदेशालय को लिखा गया है पत्र

प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि आइएफएससी कोड बदलने की वजह से यह समस्या आई है। इस समस्या को स्थानीय स्तर से दूर नहीं किया जा सकता। निदेशालय स्तर से ही यह दिक्कत दूर हो पाएगी। इसके लिए निदेशालय को पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी