बाधाओं में चलने वाला पाता है मुकाम

गोरखपुर : बाधाओं में भी निरंतर चलने वाला ही मुकाम हासिल करता है। यह बातें महापौर डा.सत्या पांडेय ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 01:41 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 01:41 AM (IST)
बाधाओं में चलने वाला पाता है मुकाम
बाधाओं में चलने वाला पाता है मुकाम

गोरखपुर : बाधाओं में भी निरंतर चलने वाला ही मुकाम हासिल करता है। यह बातें महापौर डा.सत्या पांडेय ने कहीं। वह रविवार को क्षेत्र के एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी मंसूरगंज में द्वितीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। योग प्रशिक्षक अंगद शरण ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ भाव उत्पन्न होता है, इसलिए अध्ययन के साथ-साथ थोड़ा योग भी अवश्य करें। एकेडमी के निदेशक प्रमोद कुमार जायसवाल, निदेशिका अनीता देवी ने उत्कृष्ट बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आभार रमेश त्रिपाठी ने जताया। कार्यक्रम में राजअनंत पाडेय, हनुमान प्रसाद जायसवाल, डा.सतीश यादव, कमलेश सिंह, रामप्रताप विश्वकर्मा, अजय त्रिपाठी, विरेंद्र जायसवाल, चंडीप्रसाद उपाध्याय, गोपाल जी सिंह, परीक्षित उपाध्याय, बालमुकुंद, आशुतोष मिश्रा, प्रभात चौबे, जवाहरलाल जायसवाल, बिजयी जायसवाल, दिलशाद आलम, अशोक जायसवाल सहित पूरा विद्यालय परिवार व अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी